Rewa news:बाल – बाल बचे सिद्धार्थ! जानिए क्या है मामला
Rewa news:सिद्धार्थ तिवारी का गिरा मंच विधायक हुए धड़ाम
mp rewa news:रीवा जिले के त्योथर विधानसभा भाजपा के विधायक सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में भाजपा के कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों ने सोमवार के दिन विजय यात्रा निकाली.इसके बाद स्वागत मंच में सिद्धार्थ तिवारी का माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. देखते देखते ही मंच पर घटना घटित हो गई.
विधायक मंच से गिरे
सिद्धार्थ तिवारी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं ऐसे में उनका स्वागत करने के लिए मंच पर भाजपा के ढेर सारे कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए.इस दौरान एक नेता ने कहा कि मंच काफी कमजोर है और देखते ही देखते मंच गिर गया. त्योथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी और भाजपा समर्थक तकरीबन आधा सैकड़ा भाजपा नेता सहित धडाम हो गए.वही इस घटना का वीडियो मोबाइल कैमरे में किसी ने कैप्चर कर लिया.इसके बाद सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
त्योथर से विधायक है सिद्धार्थ तिवारी
बता दे की त्योथर विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस के प्रत्याशी रमाशंकर पटेल को चुनाव में कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की है.सिद्धार्थ तिवारी भाजपा की युवा नेता माने जाते हैं. बता दें कि सिद्धार्थ तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के नाती है .अगर रीवा की बात करें तो भाजपा ने 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 में से 7 सीटों पर जीत हासिल की है.जबकि सेमरिया सीट पर कांग्रेस के अभय मिश्रा ने केपी त्रिपाठी को चुनाव हराया है.
बता दें कि सिद्धार्थ के चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थक काफी ज्यादा उत्साहित है. और रीवा जिले त्योथर में विजय रैली निकालकर जश्न मना रहे हैं.
वीडियो हुआ वायरल
सिद्धार्थ तिवारी के मंच से गिरने का सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. जैसे ही विधायक मंच से गिरे. कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया.इसके बाद इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
rewa news:योगी, नड्डा,कैलाश,शिवराज पर भारी पड़े अभय मिश्रा, मनाया जश्न