rewa news:रीवा में प्रियंका प्रियंका गांधी का मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला!
rewa news:प्रियंका गांधी ने जीवन में भारी हुंकार मामा पर साधा निशाना
rewa news:रीवा के एसएफ ग्राउंड में प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. साथी मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भी जमकर निशाना साधा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सतना में कांग्रेस पर हमला किया था. प्रियंका गांधी ने रीवा में रैली करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है.
प्रियंका ने इंदिरा गांधी के समर्पण को किया याद
रीवा में आम जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी के कार्यों को याद करते हुए कहां है कि इंदिरा गांधी के नारे लगने पर प्रधानमंत्री जी गुस्सा हो जाते हैं. इंदिरा गांधी को गुजरे हुए 40 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी इंदिरा जी को याद किया जाता है. उन्होंने भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कई बेघर को आवास के पट्टे दिए गए हैं.
प्रियंका ने प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के मामले में साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 16000 का हवाई जहाज खरीदे हैं नई संसद भवन में 20000 करोड़ का खर्च करवाया है कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. साथी उद्योगपति अदानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उद्योगपति को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
महिला सुरक्षा पर कही बड़ी बात
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में हर महीने हजारों बलात्कार की घटनाएं होती हैं. महिलाओं को हक नहीं मिल रहा है मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम मामा हैं रिश्ता निभाने से मामा बनता है वरना कंस मामा भी है. प्रियंका ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा आपकी हिफाजत करती है.
महंगाई को लेकर सरकार को घेरा
महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास दो हवाई जहाज हैं शिवराज सरकार में इतने घोटाले हुए हैं कि उन्हें महंगाई से क्या लेना देना है.उनको प्याज खरीदने बाजार थोड़ी जाना है.
कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से की अपील
प्रियंका गांधी ने रीवा जिले के कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को जीतने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की है. प्रियंका के जनसभा के दौरान रीवा कांग्रेस के प्रत्याशी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव 17 नम्बर को होना है. 2018 विधानसभा चुनाव में रीवा जिले की 8 सीटों पर कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी की कोशिश है कि रीवा सहित विंध्याचल में कांग्रेस अच्छी स्थिति में रहे.
प्रियंका गांधी की सभा विंध्य की 30 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालेगी खासतौर पर सतना की 7 और रीवा की 8 विधानसभा सीटों पर सीधा असर होगा।
प्रियंका गांधी के भाषण की खास बातें
1- 18 साल से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार चल रही है इसलिए उनके मन में यह बात बैठ गई है कि हम काम क्यों करें धर्म के नाम पर वह मांग लेंगे आप लोग सोचते हैं धार्मिक इंसान है इसी को वोट देंगे मीडिया को अपने कब्जे में ले रखा है कि केवल हमें ही दिखाएं
2- यह लोग अडानी अंबानी के हजारों करोड़ से कर्ज माफ करने के लिए कहते हैं। लेकिन किसानों से कर्ज चुकता करने के लिए कहते हैं। किसान जब आंदोलन कर रहे थे तब इनके एक मंत्री ने किसानों को कुचल दिया बाद में वही मंत्री उनके साथ मंच में बैठा रहा लेकिन यह किसने से मिलने तक नहीं गए।
3- मैं भी पीएम की पोती और बेटी हूं उनके साथ अमेठी जाती थी तब महिलाएं उन्हे डाटाती थी की आपने यह काम क्यों नही किया।
प्रियंका की एमपी के लोगों को गारंटी
महिलाओ को हर महीने 1500 रुपये
किसानो का कर्ज माफ
100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
पुरानी पेशन लागू
500 रुपये मे गैस सिलेंडर
स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति
MSP की गारंटी
युवाओ को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता
12 वी तक निशुल्क शिक्षा
प्रतियोगी परीक्षा शुक्ला मे 100% छूट
25 लाख रुपये तकबीम का बीमा
OBC को 27% आरक्षण
जाती जनगणना
Rewa news:भाजपा कार्यकर्ता लाडली बहना के फॉर्म भरवाते हुए गए पकडे!चुनाव आयोग ने की कार्यवाही
Rewa Accident :रीवा में खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, दर्जन भर यात्री घायल