Mp rewa news:मध्य प्रदेश के रीवा को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है |लगभग 30 करोड़ की लागत से आईटी पार्क रीवा में बनेगा |रीवा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है यह आईटी पार्क लगभग 6 मंजिल की होगी |
30 करोड़ में बनेगा आईटी पार्क
रीवा जिले आईटी पार्क के लिए लगभग 30 करोड का बजट है| इस आईटी पार्क का निर्माण कॉलेज चौराहा के समीप किया जाएगा|
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रीवा में रहे आईटी पार्क के स्थान का निरीक्षण रीवा के कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया| फिलहाल उस स्थल पर स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मैकेनिक शाखा कार्यालय अभी संचालित है |प्रतिभा पाल के निरीक्षण के बाद यह माना जा रहा है कि जल्दी आईटी पार्क के लिए खाखा तैयार हो जाएगा| और रीवा वीडियो के लिए एक बड़ी सौगात मिलेगी|
भोपाल और इंदौर की तर्ज पर बनेगा रीवा
रीवा के वर्तमान विधायक राजेंद्र शुक्ला लगातार यह दोहराते रहे हैं कि एक दिन रीवा भोपाल और इंदौर की तर्ज पर रीवा शामिल होगा |राजेंद्र शुक्ला द्वारा यह बात कई वर्षों से की जा रही है |ऐसे में रीवा में आईटी पार्क का निर्माण रीवा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा|
रीवा में हो रहा है तेजी से विकास
रीवा में विगत वर्षों से विकास कर तेजी से हो रहे हैं हाल ही में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम के बगल में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण किया गया |जिसमें फुटबॉल के मैच भी आयोजित किए गए |इसके अलावा रीवा में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल का परिसर रीवा में बंद कर तैयार हो चुका है |
2 Comments