रीवा

rewa news:रीवा में हत्या के आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास का सुनाया फैसला

rewa news:न्यायालय ने हत्या के आरोपी पर अर्थ दंड सहित आजीवन कारावास का फैसला

 

 

 

 

rewa news:रीवा में हत्या के मामले में आरोपी को न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आजीवन कारावास और अर्थ दंड से दंडित किया है. अर्थ दंड जमा ना करने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.

 

क्या था पूरा मामला

 

मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना अंर्तगतपुर चौराहा में 16 नवंबर 2021 को कुएं में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी.सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक का शव कुए से निकलवाया.मृतक की पहचान शंकर उर्फ राजा के रूप में की गई थी.जो की गुढ निवासी चौराहा के रूप में हुई.इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी कालिया को गिरफ्तार किया था.

MP NEWS

न्यायालय ने सुनाया अजीवन कारावास की सजा

 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूरी जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.कोर्ट में पुलिस ने चार्टशीट दाखिल किया. अभियोजन की ओर से पैरवी सरिता सिंह अपर अभियोजक ने की थी. न्यायालय में गवानों के बयान दर्ज कराए गए. न्यायालय ने दोनों पक्ष के दलीलों को सुना. इसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी को हत्या के मामले में दोषी पाया गया.इस पूरे मामले में कोर्ट ने आरोपी को अजीवन कारावास की सजा और अर्थ दंड से दंडित किया है. इस मामले में विवेचना उप निरीक्षक राम गोविंद द्विवेदी ने की थी.

 

आरोपी पर न्यायालय ने लगाया जुर्माना

 

न्यायाधीश में बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपी को अर्थ दंड सहित अजीवन कारावास की सजा सुनाई.आरोपी द्वारा अर्थदंड न भरने पर सजा में और बढ़ोतरी की जा सकती है.यह पूरा मामला 2021 का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया था.

 

rewa news:रीवा में 18 बसों पर चालानी कार्रवाई

 

mp rewa news:रीवा परिवहन विभाग द्वारा बसों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया.इस दौरान कई बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. बसों में फास्टेट बॉक्स,बीमा सर्टिफिकेट ओवरलोडिंग विशेष रूप की जांच की गई.इस दौरान परिवहन विभाग की टीम में कार्रवाई करते हुए 18 बसों के ऊपर चालानी कार्रवाई की है. सर्दी के मौसम में कोहरा छाया रहता है.जिसकी वजह से मार्ग में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है.ऐसे में गाड़ियों के सर्टिफिकेट का होना बहुत जरूरी है. यही कारण है कि परिवहन की टीम ने बस के सर्टिफिकेट चेक किया. इसके साथ ही चालकों को हिदायत दी गई की.गाड़ी तेज रफ्तार में ना चलाएं.इसके साथी गाड़ी में अधिक क्षमता से यात्री न बिठाए.आज की कार्रवाई में 36 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई.

 

Rewa bus accident :रीवा में बस का ब्रेक फेल पेड़ से टकराई बस कई यात्री घायल

Leave a Reply

Related Articles