रीवा

rewa news:रीवा में अद्वैत मानस सेवा समिति ने काव्य गोष्ठी का किया आयोजन

rewa news:रीवा में काव्य गोष्ठी का आयोजन

 

 

 

mp rewa news:रीवा मेंअद्वैत मानस सेवा समिति के द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत क्रांति मिश्रा ने मां सरस्वती के वंदना से प्रारंभ किया. कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अवध बिहारी पांडे के द्वारा मुख्य अतिथि गीता शुक्ला का स्वागत सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संगीता पांडे प्रतिभा दुबे मौजूद रही.जिनका स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवध बिहारी पांडे ने किया.

 

काव्य पाठ को किया गया प्रस्तुति

 

कार्यक्रम शुरू होते ही अंकित त्रिपाठी,प्रियांशु, लोकेश,संदीप तिवारी बागी, सिंपल सिंह सरल,प्रद्युम नामदेव, गुस्ताख,स्वर्णिमा सिंह,साक्षी श्रीवास्तव एवं आदर्श मिश्रा ने सुंदर काव्य पाठों से शानदार प्रस्तुति दी. इस शानदार काव्य पाठ सुनकर सभी मुख्य अतीथ हर्षित हो उठे.

 

कार्यक्रम के अंत में शुभम मिश्रा ने सुंदर गीत के द्वारा कार्यक्रम में समा बांध दिया.कार्यक्रम के समापन में उज्जवल मिश्र, सेमारिया ने सभी का आभार प्रदर्शन करके कार्यक्रम का समापन किया गया.

mp news:1500 किसानों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र,सुसाइड करने की मागी अनुमति

 

 

 

mp news:मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के 1500 किसान राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को पत्र लिखकर सामूहिक आत्महत्या करने के लिए अनुमति मांगी है.जिसके चलते हड़कंप मच गया है.जानकारी के मुताबिक जिले में सिंचाई परियोजना के तहत प्रोजेक्ट मे काम शुरू होने वाला है.लेकिन जिले के तीन गांव के किसान की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया है.

मुआवजा को लेकर किसनो की बढ़ती चिंता

 

जिले मे किसान सरकार द्वारा वितरण मुआवजा से संतुष्ट नहीं है. जिसको लेकर जल संसाधन विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. जिसमें प्रति हेक्टेयर 17 लाख मुआवजा के अनुशंसा की गई है.राज्य शासन के तरफ से मुआवजा के वितरण को लेकर जिले के किसान संतुष्ट नहीं है.यही कारण है कि 1500 से अधिक किसान नाराज होकर सामूहिक रूप से राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा है जिसमे सिंचाई परियोजना का काम शुरू हुआ तो सामूहिक रूप से किसान आत्महत्या करेंगे.

 

किसानों ने रोका काम

सिंचाई परियोजना के तहत जल संसाधन विभाग के इंजीनियर अपने काम में लगे हुए थे. तभी किसानों ने उन्हें काम करने से रोक दिया है. इस पूरे मामले में किसानों ने बैठक करते हुए राष्ट्रपति को पत्र भेजा है
किसानों के पत्र में लिखा है कि ग्राम पांगरी में सिंचाई बांध परियोजना प्रस्तावित की गई है. किसानों का कहना है कि 11 माह से बांध प्रभावित किसान कड़ा संघर्ष कर रहे हैं.लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. किसानों का कहना है राष्ट्रपति को पत्र में कहा है कि जब तक मुआवजा का निराकरण नहीं किया जाता है. तब तक यहां पर काम नहीं शुरू होना चाहिए. अगर इस परियोजना का कार्य शुरू किया जाता है तो हम सभी लोगों को आत्मदाह करने की अनुमति प्रदान की जाए.

Rewa news:रीवा के गेहूं की बढी डिमांड किसानों को मिलेगा फायदा

 

mp news:नीमच में EOW का छापा एक अरब 98 करोड़ बरामद

Leave a Reply

Related Articles