रीवा

Rewa News :रीवा की माखनलाल यूनिवर्सिटी में इन दिनों ये क्या हो रहा है?

MP REWA News :प्रतिभा में प्रतिभाग ही है आपकी जीत : सूर्य प्रकाश

  • एमसीयू के वार्षिक सांस्कृतिक आयोजन ‘प्रतिभा 2023’ का आगाज

Rewa MCU NEWS : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति मा. प्रो के जी सुरेश जी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में वार्षिक सांस्कृतिक आयोजन 4 दिवसीय ‘प्रतिभा 2023’ का शुभारंभ अकादमिक प्रभारी श्री सूर्य प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती सुषमा पांडे एवं श्रीमती रीता त्रिपाठी ने किया।

MP REWA MCU CAMPUS : रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में सोमवार से चार दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन ‘प्रतिभा 2023’ का आगाज हुआ। अकादमिक प्रभारी सूर्य प्रकाश ने उपस्थित निर्णायक मंडल के साथ दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

Rewa News :रीवा में दीनदयाल रसोई घोटाला….! गरीबों के राशन पर डाका.. लाखों का बंदरबाट?

विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहले दिन रंगोली, वेबसाइट डिजाइन, कोलाज मेकिंग,पावर प्वाइंट मेकिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया।

अपने संबोधन में अकादमिक प्रभारी सूर्य प्रकाश ने कहा कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा ‘प्रतिभा 2013’ का आयोजन बेहद अहम है। इसमें प्रतिभाग ही तय करता है कि आप अपने सर्वांगीण विकास के लिए सजग हैं और भविष्य में भी अपने मूल पेशे के साथ रचनात्मक गतिविधियों में आपकी रुचि बनी रहेगी, इसलिए प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र व छात्राएं हमारी नजरों में विजेता हैं। सच्चे मन से प्रयास ही आपकी जीत है।


उन्होंने कहा कि रचनात्मकता के साथ तकनीकी दक्षता के आयोजन, सभी छात्र-छात्राओं को समान एवं आधुनिक अवसरों से जोड़ने और विविध आयामों को सामने लाने की विश्वविद्यालय की गौरवशाली परम्परा है। उन्होंने कुलपति प्रो. के जी सुरेश द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भेजी गई शुभकामनाओं की भी जानकारी दी।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्धारित प्रारुप के आधार पर डॉ अतुल पाण्डेय , डॉ संदीप पाण्डेय , डॉ नलिनी दुबे ,रीता त्रिपाठी ,सुषमा पांडे ,वर्षा गुप्ता, ऋषि जैन ने बतौर निर्णायक प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए।

ALSO Rewa Breaking :रीवा के चार प्राचार्यो ने किया 28 लाख का फर्जीवाड़ा..बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Related Articles