रीवा

विंध्य बनेगा पर्यटन का हब. रीवा में पर्यटन का होगा विकास .बीजेपी

REWA NEWS : विंध्य क्षेत्र के रीवा एवं सिंगरौली जिले को पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से जोड़ने पर भाजपा मऊगंज जिला अध्यक्ष डॉराजेंद्र मिश्रा रीवा नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमाशंकर पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्लके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि विंध्य  क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से ऐतिहासिक विरासत समेटे हुए हैं.

rewa news air taxi news

जिस तेजी से क्षेत्र विकास के नीति नए आयाम गढ़ रहा है  उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सबसे विकसित विंध्य  के संकल्प में पीएम श्री वायु सेवा मिल का पत्थर साबित होगी वायु सेवा से पूरा  क्षेत्र लाभान्वित होगा जहां पर्यटकों को सुविधा मिलेगी वहीं क्षेत्र में पर्यटन से विकास एवं रोजगार का सृजन होगा भाजपा नेताओं ने कहा कि हवाई सेवा से क्षेत्र की एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगदेश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में  रीवा और सिंगरौली आएंगे .

 

विंध्य क्षेत्र हवाई मार्ग से जुड़ गया है क्षेत्र की जनता के सपनों को साकार करने का काम हुआ है वहीं भाजपा नेता कमलेश सचदेवा राजगोपालचारी योगेंद्र शुक्ला शिवम द्विवेदी शेखर सचदेवा प्रकाश सोनी ने भी पीएम श्री वायु सेवा से रीवा को जोड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और मान मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जी का आभार जताया भाजपा दीनदयाल मंडल द्वारा बिछिया में मुख्यमंत्री जी का भाव स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी द्वारा किया गया .

REWA TRS COLLAGE NEWS : टीआरएस महाविद्यालय की व्यवस्था फिर चरमराई एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने लगाए कई गंभीर आरोप

Leave a Reply

Related Articles