रीवा

Rewa News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से दो बालकों की हुई नेपाल वापसी

 

Rewa News : नेपाल के रहने वाले दो बालक अपने परिजनों को बिना बताए घूमने के लिए भारत आ गए थे। मुम्बई में घूमने के बाद दोनों बालक भटककर सतना पहुंच गए। सतना में दोनों बालकों को पुलिस ने बरामद कर रीवा स्थित हरि बाल गृह में आश्रय के लिए भेजा। गत दिवस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा न्यायाधीश श्री आशीर्वाद भिलाला ने हरि बाल गृह का निरीक्षण किया।

 

 

 

निरीक्षण के समय न्यायाधीश श्री शशांक खरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा, लीगल डिफेंस काउंसिल के सहायक श्री अनीस पाण्डेय तथा हरि बाल गृह के अधीक्षक सुनील चौधरी उपस्थित रहे।

 

 

निरीक्षण के दौरान नेपाल के दो गुमशुदा बालकों की बाल गृह में होने की जानकारी मिली। न्यायाधीश श्री भिलाला ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दोनों बालकों को उनके माता-पिता के पास भेजने की व्यवस्था के निर्देश दिए।

 

 

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा के प्रयासों से 28 अगस्त को दोनों बालकों को हरि बाल गृह से नेपाल प्रत्यावर्तित करने के लिए दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली में दोनों बालकों के अभिभावकों को सौंपा जाएगा। जिनके साथ दोनों बालक नेपाल जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से दो गुमशुदा बालकों की अपने घर नेपाल वापसी होगी।

Rewa News : कलेक्टर कल अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था की करेंगी समीक्षा

 

 

Leave a Reply

Related Articles