REWA NEWS : म0प्र0 लिपिक वर्गीय शास0कर्म0 संघ के प्रान्ताध्यक्ष का रेवान्चल एक्सप्रेस से रीवा दौरा कार्यक्रम

REWA NEWS : रविवार को माननीय श्री एम.पी.द्विवेदी जी म0प्र0 लिपिक वर्गीय शास0कर्म0 संघ के प्रान्ताध्यक्ष का रेवान्चल एक्सप्रेस से रीवा दौरा कार्यक्रम सुबह 08ः00 बजे रेल्वे स्टेषन पर आगवन हो रहा है जिसमें सभी ब्लक/तहसील अध्यक्ष से लेकर जिला स्तर के सभी लिपिक साथियों से अनुरोध है कि समय 07ः30 बजे सुबह अपने निजी वाहन फोन व्हिलर/टू व्हिलर जो भी उपलब्ध हो उसी वाहन
से कलेक्ट्रेट भवन के मेनगेट के पास सभी लिपिक साथी एकत्रित होकर एक समूह में चलकर रीवा रेल्वे स्टेशन पर अपने प्रांताध्यक्ष महोदय का विशाल गरिमामय अत्मीय स्वागत अभिनन्दन करने का कष्ट करे। इसके उपरांत समय 02ः00 बजे कार्यालय जिला उद्यान विभाग रीवा के सभागार में प्रान्ताध्यक्ष के द्वारा जिले के समस्त लिपिक भाइयों एवं बहनो के साथ आवश्यक बैठक को सम्बोधित करते हुये लिपिको के लम्बित मांग वेतन विसंगति एवं सिंघल आयोग के रिपोर्ट के संबंध में विस्तृत चर्चा आप सभी के साथ करेगे।
उक्त आशय की जानकारी जिले के जिलाध्यक्ष नागेश पाण्डेय ने सभी लिपिक साथियों को देते हुये विनम्र अनुरोध किया है कि निर्धारित दिनांक 21.07.2024 को समय 02ः00 बजे निर्धारित स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर प्रान्ताध्यक्ष के विचार और अगली रणनीति से अवगत होने का अवसर प्राप्त करेे। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने संगठन एवं अपने हक के लिये जरूर से जरूर अपना बहुमूल्य समय देने का कष्ट करेगे।