रीवा

Rewa news:रीवा में इस स्कूल का नाम शहीद रणजीत राय के नाम पर होगी!

MP REWA NEWS: सिरमौर विधायक ने नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल का नाम शहीद रणजीत राय दीक्षित के नाम पर रखे जाने की घोषणा की

MP REWA NEWS TODAY *👉 नगर परिषद डभौरा में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संकल्प का प्रोजेक्ट सीएम राइस विद्यालय का सिरमौर विधायक ने भूमि पूजन कर नवनिर्माण कीआधार शिला रखी।

भूमिपूजन के बाद सिरमौर विधायक ने कहा की आज डभौरा क्षेत्र के लिए ये बहुत ही गर्व व हर्ष का दिन है क्योंकि यह सीएम राइस विद्यालय क्षेत्र के मेधावी छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा इसमें अत्याधुनिक कक्ष , प्रयोगशाला , कंप्यूटर लैब आदि बनाए जाएंगे साथ ही उन्होंने इस सीएम राइस विद्यालय का नाम डभौरा के 1857 के महान क्रांतिकारी शहीद पंडित रणजीत रॉय दीक्षित के नाम पर रखने की व उनकी प्रतिमा को विद्यालय परिसर में स्थापित करने की भी घोषणा की।


*आज का दिन तरहार के क्षेत्र के लिए एक गौरव का दिन रहा क्योंकि शहादत के 165 वर्ष उपरांत भारत माता के वीर सपूत ,1857 में शहीद हुए विंध्य क्षेत्र के महान क्रांतिकारी पंडित रणजीत राय दीक्षित जी के नाम पर नवनिर्मित सी एम राइज विद्यालय का नामकरण करने की घोषणा कर माननीय सिरमौर विधायक जी ने शहीद की शहादत को नमन किया है,,,,

समस्त क्षेत्रवासियो की ओर से माननीय विधायक जी के प्रति हृदय से आभार प्रगट करता है। इस घोषणा के बाद प्रभात दीक्षित, गुड्डू, प्रमोद दीक्षित छोटू,,, रावेन्द्र राय दीक्षित राहुल पार्षद,,अरुण दीक्षित, विमल दीक्षित, रवीन्द्र दीक्षित भूपेस दीक्षित एड, आनंद राय दीक्षित अभिषेक आदित्य, आदि सभी दीक्षित परिवार डभौरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है,,,,

ALSO REWA News Today:चंदन पाण्डेय बने नईगढ़ी महाविद्यालय के पूर्व छात्र-संघ अध्यक्ष

Related Articles