Rewa News MP TODAY : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में चोरों ने मचाया आतंक,
REWA NEWS MP LIVE : मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa)जिले में चोरों ने अलग अलग दो जगहों पर चोरी की घटनाको अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश की है।रीवा जिले के सिरमौर में घर से तिजोरी तोड़ गहने व रूपये पार कर दिए है तथा दूसरा मामला रीवा शहर का है जहाँ निर्माणाधीन मकान में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है।
सिरमौर(Rewa Sirmaur): पेटी व अलमारी तोड़कर चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक मयंक द्विवेदी निवासी वार्ड क्रमांक-5 सिरमौर के घर को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया है। पीड़ित का कहना है कि अज्ञात चोर रात में दरवाजा खोलकर घर में दाखिल हुए। इसके बाद पेटी व अलमारी तोड़कर लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर सहित नकदी पार कर दिए।
REWA NEWS LIVE : समान: कटर मशीन व सरिया चोरी
राजेश प्रसाद द्विवेदी निवासी भटलो थाना बिछिया ने समान थाने में शिकायत दर्ज कराई। कहा कि बीती रात अज्ञात बदमाश निर्माणाधीन मकान पहुंचे। वे लोहे की सरिया, रिंग, प्लाई, ग्रेंडर मशीन आदि जरूरी सामान उठा लिए। सुरक्षाकर्मी ने देखा तो बदमाश भागने लगे। ऐसे में मालिक को सूचना देकर पुलिस को अवगत कराया है।
ALSO Rewa Breaking :रीवा मेडिकल कॉलेज(Medical College )में बड़ी कार्यवाही, डॉ. सोनल की सेवा समाप्त!
One Comment