रीवा जिले के गुढ़ में स्थित है सोलर प्लांट (Solar panal in Rewa )
Rewa News: Theft took place in Rewa’s solar plant, there was a stir
Rewa Solar Plant News : रीवा जिले के गुढ़ में स्थित सोलर प्लांट में चोरी की खबर से चारों ओर हड़कंप मच गया है,
जहां सोलर प्लांट में तैनात सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह द्वारा थाने में चोरी की घटना को दर्ज करवाया है.
जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.बताया गया कि लाखों रुपए का वायर चोरों द्वारा पार कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 2 दिन पूर्व सोलर प्लांट(Solar Plant Rewa) में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह द्वारा सोलर प्लांट में वायर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था, जिसकी शिकायत थाने थाने में की गई थी.
पुलिस(Rewa Police ) ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया था, प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी शुरू कर दी.
सुरक्षा में तैनात जवान अजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाया था कि दो व्यक्तियों द्वारा पावर प्लांट से बायर चोरी कर ली गई है,
इसके बाद मुखबिर की सूचना पर
सूचना मिलते ही कंधई कोल पुत्र कैरा कोल 26 वर्ष निवासी हस्तिनापुर जिला सीधी, सुग्गु कोल उम्र 30 वर्ष निवासी गुढ़ जल्दर शामिल है ।
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा चोरी किया गया वायर भी जप्त कर लिया है,
और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है,