REWA NEWS : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करोड़ों रुपये का सब स्टेशन – चोटीवाला
घटिया स्तर के बनाये गये सब स्टेशन के चेंबर एवं पैनल भवन
REWA NEWS : रीवा जिले के मशहूर अनशन मैन एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के म.प्र.प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने बिजली विभाग के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि जनपद पंचायत रायपुर कर्चु. के मनिकवार डी सी अंतर्गत ग्राम जरहा में एक वर्ष पूर्व करोड़ों रुपये की लागत से सब स्टेशन बनाया गया है,
सब स्टेशन के निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग कर ठेकेदार ने सरकार को जमकर चूना लगाया है दरअसल ठेकेदार ने सब स्टेशन के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार मचाया है सब स्टेशन के चेंबर से लेकर पैनल भवन निर्माण में जिस तरह नंगा नाच नाचा है उसकी पोल खुलने लगी है जहां बारिश से सब स्टेशन के चेंबर के अंदर चारों तरफ खांईनुम गड्ढे हो गये हैं .
तो वहीं सब स्टेशन के पैनल भवन की छत बारिश समय में टपकाने लगी है साथ ही छत की सीलिंग भी कई जगह से गिर चुकी है गनीमत यह रही की सब स्टेशन में पदस्थ कर्मचारियों के ऊपर सीलिंग नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता है चूंकि सब स्टेशन में डियुटी कर रहे कर्मचारी उसी पैनल भवन में बैठकर सब स्टेशन का संचालन करते हैं ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार के खिलाफ जांच कराई जाकर ब्लैंक लिस्टेड किया जाय और सब स्टेशन में लगने वाली लागत राशि की वसूली की जाय यदि वसूली नहीं की गई तो सब स्टेशन में धरने पर बैठना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Rewa collector प्रतिभा पाल का बड़ा आदेश