Rewa news:कांग्रेस के दिग्गज नेता मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी का भाजपा कार्यालय में जमकर स्वागत किया गया है. उन्होंने दो दिन पहले ही कांग्रेस त्याग कर भोपाल कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीड़ी शर्मा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली थी. इसके बाद वह भोपाल से रीवा पहली बार आए हैं उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ तिवारी का फूल मालाओं से स्वागत किया है.
सिद्धार्थ को त्योथर से मिल सकता है टिकट
सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. रीवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि रीवा जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में श्रीनिवास तिवारी के परिवार का जन समर्थन हासिल है. ऐसे में भाजपा रीवा जिले में काफी मजबूत स्थिति पर हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि सिद्धार्थ तिवारी को त्योथर विधानसभा से बीजेपी चुनाव मैदान में उतर सकती है. सिद्धार्थ तिवारी द्वारा कांग्रेस छोड़े जाने का कारण यह भी है कि पार्टी ने उन्हें त्योथर विधानसभा से टिकट नहीं दिया था. जिसकी वजह से वह काफी नाराज थे. सिद्धार्थ पिछले तीन-चार महीने से त्योंथर विधानसभा मे वह जनता जनार्दन से लगातार मुलाकात कर रहे थे.
त्योथर से सिद्धार्थ की राह हुई आसान
हम आपको बता दें कि त्योथर विधानसभा से कांग्रेस ने रमाशंकर पटेल को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में सिद्धार्थ तिवारी चुनाव जीतने की राह आसान हो गई है.त्योथर में ब्राह्मण मतदाता सबसे ज्यादा है.जिससे सिद्धार्थ को फायदा मिल सकता है. 2018 के विधानसभा चुनाव में श्याम लाल द्विवेदी ने रमाशंकर पटेल को शिकस्त दी थी. ऐसी संभावना है कि जल्द बीजेपी मध्य प्रदेश चुनाव में सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है. वहीं कांग्रेस ने रीवा जिले के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
Rewa news:रीवा से राजेंद्र शर्मा बने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला को देंगे टक्कर
rewa news:प्रचार रथ को राजेंद्र शुक्ला ने दिखाई हरी झंडी ये नेता रहे मौजूद