रीवाविंध्य

rewa news:रीवा व दिल्ली के इनामी अपराधी को सतना पुलिस ने दबोचा

rewa news: अवैध हथियार के कारोबारी को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

 

 

mp rewa news:सतना पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार करने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. अपराधी दिल्ली पुलिस के वांटेड लिस्ट में शामिल था. जिसकी तलाश रीवा पुलिस कर रही थी.अपराधी के खिलाफ दिल्ली व रीवा पुलिस ने इनामी राशि भी घोषित किया था.

rewa news: Satna police caught the rewarded criminal of Rewa and Delhi.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अमित यादव पर सतना पुलिस ने 5000 का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में पता चला कि आरोपी सतना में ही नहीं बल्कि रीवा और दिल्ली में भी वांटेड है रीवा के सिविल लाइन थाना में अमित यादव के खिलाफ हत्या और चोरहटा थाने में मारपीट का मामला दर्ज है रीवा पुलिस ने ₹1000 की इनामी राशि घोषित की थी.

 

पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी

 

सतना पुलिस ने अवैध हथियार के कारोबारी आरोपी अमित यादव पर हत्या और मारपीट के मामले दर्ज थे. सतना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी की घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.अमित यादव की तलाश दिल्ली पुलिस भी कर रही थी. लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने में सतना पुलिस सफल रही.बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ₹10000 का इनाम घोषित किया था.

 

इस पूरे मामले में सतना के टीआई सुदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमित यादव को गिरफ्तार करने की जानकारी दिल्ली और रीवा पुलिस को दे दी गई है.इस कार्रवाई में ASI मुकेश सिंह और हेड कांस्टेबल कमलाकर सिंह शामिल रहे.

Rewa News: तिलक समारोह के बीच चोर ने पार किया रूपये से भरा बैग

Leave a Reply

Related Articles