रीवा

Rewa news:रीवा के लाल ने किया कमाल, बना डीएसपी

Rewa news:कोटेदार के बेटे ने रीवा का नाम किया रोशन

 

 

Rewa news:रीवा जिले के अमरजीत तिवारी ने रीवा का नाम रोशन करते हुए पीएससी परीक्षा पास कर ली है. बिहार लोकसभा आयोग में 49 में रैंक हासिल की है. रीवा के लाल की उपलब्धि मिलने के बाद से बधाइयो का तांता लगा हुआ है.

 

गांव में खुशी का माहौल

 

अमरजीत तिवारी के डीएसपी बनने के बाद उनके गांव बड़गैयान मे खुशी का माहौल है. उनके परिजनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है माता-पिता समेत जिले के लोगों ने उन्हें डीएसपी बनने पर बधाई दी है. अमरजीत तिवारी को यह उपलब्धि काफी मेहनत से प्राप्त की है.

 

बेटे ने दिया माता-पिता को श्रेय

 

अमरजीत तिवारी का जन्म मनगांव क्षेत्र के बेलवा में हुआ था. उन्होंने 12वीं क्लास तक की पढ़ाई रीवा शहर मे प्राप्त क़ी.वह पढ़ने लिखने में काफी होनहार थे.सभी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल किया. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुआ.अमरजीत तिवारी ने ग्रेजुएशन के बाद पीएससी के लिए तैयारी शुरू कर दी.और उन्होंने कई बार प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी.कहते हैं की कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है. आखिरकार अब उनका चयन डीएसपी पद पर हो गया है.कड़ी मेहनत और परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है यह अमरजीत तिवारी ने सबको बता दिया है.

 

रिश्तेदारों ने अमरजीत को दी बधाई

 

अमरजीत के डीएसपी का चयन होने पर उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने बधाई दी है.हम आपको बता दें कि अमरजीत समेत पांच भाई बहन हैं जिसमें अमरजीत सबसे छोटा है.उसका बड़ा भाई नीरज तिवारी जो बेंगलुरु में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. अमरजीत के मां पिता ने पढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया. जिसकी वजह से अमरजीत सिंह डीएसपी के पद पर चयनित हो गया है. अमरजीत की यह उपलब्धि रीवा वासियो के लिए गौरव का क्षण है |

Rewa news:पुलिस कस्टडी में महिला की मौत मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

 

Rewa news:अभय मिश्रा ने बिगाड़ा ईडी का खेल,गोपनीय सूचना लगी हाँथ!

Leave a Reply

Related Articles