Mp rewa news:रीवा शहर के पुलिस ने नशा के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है| आधी रात को उत्तर प्रदेश से रीवा (REWA) गांजा लेकर लाया जा रहा था |इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना हाथ लग गई इसके बाद पुलिस ने अपनी टीम बनाकर घेराबंदी की जैसे ही शहर मैं संदिग्ध कर गांजा लेकर प्रवेश की है |पुलिस ने नशे के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है|
क्या कहा सामान थाना के प्रभारी ने
रीवा (REWA) जिले के समान थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि 21 अगस्त की रात 10:00 बजे हमें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर कर क्रमांक एमपी 53 ca 8269 मे खेपर लाकर रीवा में प्रवेश कर रहा है| कार ग्रे कलर की है,चार पहिया वाहन के भीतर बड़ी-बड़ी दो बोरियों मे अवैध मादक पदार्थ रखा है अगर समय रहते हुए कार्रवाई नहीं हुई तो गांजा पुलिस से निकल जाता|
तस्कर गंजे को रीवा में ही सप्लाई करने वाला था| थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराया इसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई |इसके बाद कार को रुकवाया गया |नाम पूछने पर आरोपी ने बताया कि नवीन मिश्रा पुत्र सीता प्रसाद मिश्रा उम्र 23 वर्ष रामपुर नैकिन जिला सीधी बताया| वहां तलाशी के दौरान दो बोरिया दिखाई जिसमें 44 किलो 500 ग्राम गांजा था|
पुलिस ने की मामले में कार्यवाही
गाजा की बाजार में अनुमानित कीमत 320000 रुपए है वही कार की कीमत 10 लाख बताई जा रही है| आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है वही इस पूरे मामले पर एसपी विवेक सिंह ने गांजा पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है और उन पुलिस कर्मियों की तारीफ भी की है |
Chandrayaan 3 Live update :चांद पर लहराएगा तिरंगा आज शाम को चांद की सतह पर उतरेगा चंद्रयान-3