Rewa news:रीवा शहर की अमहिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.पुलिस ने चार अलग-अलग चोरियों का खुलासा किया है.मिली जानकारी के मुताबिक एक शातिर बदमाश ने दो घर के बाहर से बाइक पुलिस प्रशिक्षण शाला से विद्युत तार और जनरेटर की कॉपर वायर चुराई थी. आधी रात को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था.इसके बाद सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोरों की धर पकड़ की गई.
पुलिस ने चोरों के खिलाफ लिया एक्शन
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी के द्वारा चोरों की वारदात के फुटेज को देखा. ऐसे में एक चोर का फुटेज अलग-अलग जगह पर दिखाई दिया.संदेही को पड़कर अममिया पुलिस ने थाने में लेकर आई जिससे सख्ती से पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बदमाश के कब्जे से बाइक विद्युत तार और जनरेटर की कॉपर वायर बरामद कर ली गई है.जिसकी कीमत 120000 के तकरीबन बताई जा रही है.
क्या कहा पुलिस ने
अमहिया के थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी विजय साकेत पुत्र रामकृपाल उम्र 19 वर्ष थाना मंनगवा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह शहर में किराए के मकान से रहता था फिर शहर में रेकी कर चोरी करता था. 3 जनवरी 2023 को संजय गांधी अस्पताल में फरियादी सलमान खान पुत्र मोहम्मद रफी अमरेश 34 वर्ष का बाइक चुराई थी.
दूसरी चोरी 3 फरवरी 2023 को रीवा पुलिस प्रशिक्षण के नर्मदा हॉस्टल का दरवाजा तोड़कर विद्युत तार चोरी की गई थी.और तीसरी चोरी 29 सितंबर 2023 को गुरु कृपा नर्सिंग होम के पास श्रीराम स्टोर की दुकान के सामने राकेश कुशवाहा जिला सतना की बाइक चुरा ली.वही आखिरी चोरी की घटना 14 अक्टूबर को प्रेम बूट हाउस के पास डीजे की दुकान के बाहर जनरेटर की कॉपर वायर चुराई थी.
Rewa news: कांग्रेस में जा सकते है अभय मिश्रा, सामने आयी तस्वीरें
REWA NEWS:त्योथर से टिकट कटने से नाराज हुए सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी में होंगे शामिल!