Rewa news:रीवा कलेक्टर का बड़ा आदेश 10 आदतन अपराधियों को जिला बदर
Rewa news:त्योथर विधायक प्रत्याशी को कलेक्टर ने किया जिला बदर
Rewa news:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रीवा कलेक्टर ने बड़ा आदेश जारी करते हुए 10 आदतन अपराधी को जिला बदर करने के आदेश दिए हैं. मध्यप्रदेश शासन सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 ख के तहत 1 वर्ष के लिए जिला से निकाला आदेश दिए गए हैं. जिसमें त्योथर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अरुण कुमार कमांडो का भी नाम शामिल है. मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी का गठन किया था. उन्होंने अरुण कुमार कमांडो को त्योथर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.
कलेक्टर ने आदतन अपराधियों को किया जिला बदर
10 आदतन अपराधियों द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने जिसमें मारपीट गुंडागर्दी गाली गलौज अवैध शस्त्रों के उपयोग लोगों को डराने धमकाने अपराधिकृतियों के कारण कार्रवाई की गई है. जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्र में धारा 294 धारा 323 धारा 506 धारा 341 धारा 323 धारा 34 अन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैं. पुलिस द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी अपराधियों के आचरण में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
अपराधियों द्वारा इन कृत्य से आम जन मे भय का माहौल होता है. समाज मे सामाजिकता में बाधा उत्पन्न होती हैं. जिसके कारण कलेक्टर ने एसपी विवेक सिंह के प्रतिवेदन के तहत जिला बदर की कार्रवाई की है. इन सभी आदतन अपराधियों पर एक वर्ष के लिए जिले से बाहर मऊगंज सिंगरौली सीधी तथा सतना जिले की और रीवा की सीमाओं से बाहर रहने का आदेश दिया गया है. अधिकारी के निर्देश पर जिले की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे. आदेश का उल्लंघन करने पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत मामला दर्ज के कार्रवाई की जाएगी.
यह अपराधी हुए जिला बदर
अरुण कुमार गौतम उर्फ़ कमांडो उम्र 44 वर्ष |
पवन लोनिया उम्र 24 वर्ष |
राजतिलक लोनिया उम्र 24 वर्ष |
अशोक कॉल उम्र 25 |
अतुल सिंह पटेल उम्र 25 वर्ष |
नंदन कुमार पटेल उम्र 66 वर्ष |
शिवम द्विवेदी उम्र 28 वर्ष |
आकाश मिश्रा उम्र 35 वर्ष |
गोपाल सिंह उम्र 50 वर्ष |
विनय सिंह उम्र 30 वर्ष |
Rewa news:भाजपा कार्यकर्ता लाडली बहना के फॉर्म भरवाते हुए गए पकडे!चुनाव आयोग ने की कार्यवाही
Mp news:आरपीएफ ने 69 दलालों को किया बेनकाब, टिकट किया जप्त