रीवा

rewa news:रीवा कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव के तैयारी की समीक्षा दिए आवश्यक निर्देश

 

Mp rewa news:रीवा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पॉल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की है. इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें|

कलेक्टर ने असामाजिक तत्वों को कार्रवाई करने के लिए दिए निर्देश

रीवा कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों पर तत्परता के साथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें.इसके साथ ही सभी मतदान केद्रो का निरीक्षण करके मतदान केंद्र में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. मतदान केद्रो के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करके 30 सितंबर तक सूची प्रस्तुत करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिया कि संवेदनशील मतदान केद्रो की पहचान करके ओवरबाउंड की कार्रवाई करें.

image create social media

कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के रीवा जिले से लगी हुई सीमावर्ती क्षेत्र में चेक पोस्ट क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए हैं.गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव नवंबर और दिसंबर में हो सकते हैं इस वजह से कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.मध्य प्रदेश के बॉर्डर क्षेत्र में अवैध गतिविधियां होती हैं रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाँल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी रखने का निर्देश जारी किया है.

Rewa news:लाडली बहनों को 450 में गैस सिलेंडर जानिए क्या है पंजीयन की प्रक्रिया!

 

Rewa news:रीवा में अपराधियों के हौसले बुलंद एक युवक को लगी गोली आरोपी फरार

Leave a Reply

Related Articles