Rewa news:रीवा का लाल हुआ शहीद नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
rewa news:सीआरपीएफ का जवान हुआ शहीद
rewa news:रीवा जिले के त्योथर शहीद सीआरपीएफ के जवान को थाना प्रभारी सोहागी की अगुवाई में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान गांव के काफी संख्या में लोग शाहिद को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. त्योथर मे जन्मे शहीद अशोक कुमार पाल सीआरपीएफ में भर्ती होकर गांव का नाम रोशन किया था.
रीवा का जवान हुआ शहीद
मिली जानकारी के मुताबिक शहीद अशोक कुमार पाल के पिता ने बताया कि उनका बेटा तीन-चार महीने से बीमार था.जिसका लगातार उपचार चल रहा था.दो-तीन दिन पहले भोपाल में जाकर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर मैं जॉइनिंग किया.ज्वाइन करने के 1 दिन बाद अचानक तबियत बिगड़ गई.जिसे उपचार के लिए भोपाल में भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार के दौरान रीवा के लाल ने दम तोड़ दिया.
पूरे गांव में छाया मातम
रीवा जिले के त्योथर निवासी सीआरपीएफ जवान अशोक कुमार पाल के निधन की खबर सुनते ही परिवारजन और ग्रामीण जनों में मातम छा गया.भोपाल में शहीद अशोक कुमार पाल के मृतक शरीर को गांव में लाया गया.जहां पर सोहागी थाना प्रभारी के अगुवाई में शाहिद को ग्रामीण जन ने नम आखों से विदाई दी. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण जन एकत्रित हो गए.पूरे गांव के लोग सीआरपीएफ जवान की मृत्यु की खबर से काफी दुखी और आहत है.सबको समझ में नहीं आ रहा है कि यह घटना कैसे हो गई.शहीद के परिवार जनों का रो रो के बुरा हाल है. शहीद के रिश्तेदारों ने अशोक कुमार पाल के परिवार जनो को हिम्मत दी.
rewa news:जबलपुर GST टीम की रीवा के शिल्पी प्लाईवुड में रेड व्यापारियों में हड़कंप!