Mp rewa news:रीवा जिले के सेमरिया पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन चोरियों में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है |पुलिस के मुताबिक इन चोरों ने फरवरी से अगस्त के बीच खपतिहा झालवार बरौ और जीवार गांव में आरोपियों ने सनसनी फैला दी थी|
क्या कहा पुलिस ने
सेमरिया थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि चोरी के संदेही शिवेंद्र सिंह गोद पुत्र कन्हैयालाल उम्र 29 वर्ष और दिलीप सिंह गोद पुत्र विनायक उम्र 26 वर्ष निवासी जिला सतना पूछताछ में छह चोरियों की वारदात को स्वीकार किया है| जिनकी निशान देही पर तीन तोला सोना और 1 किलो चांदी जेवरात बरामद हुए हैं|
चोर के नेटवर्क का हुआ खुलासा
सेमरिया के अलग-अलग गांव में 6 घरों में 6 माह के अंदर चोरी की वारदात हुई एक तरफ चोरी हो रही तो दूसरी तरफ चोर पुलिस को चकमा देकर भाग रहे थे| चोरों को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया| इसके बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ|
Rewa news:विंध्य के दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय मैहर में मां शारदा का किया दर्शन
Rewa news:महिलाओं में बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर की बीमारी प्रत्येक बुधवार को लगेगा शिविर
One Comment