REWA NEWS : बीड़ी संगठन रीवा के कोषाध्यक्ष मोहम्मद जलील ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के बीड़ी चूना पत्थर एवं डोलोमाईट व लौह-मैग्नीज – क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत पुत्र-पुत्रियों को वित्तीय सहायता योजना के तहत कक्षा-1 से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति की राशि रुपये 1000 से अधिकतम 25000 रु तक स्वीकृत की जाती है।
योजनांर्तगत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र छात्र-छात्राओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि प्री-मेट्रिक हेतु 31 अगस्त 2024 एंव पोस्ट मेट्रिक हेतु 31 अक्टूबर निश्चित की गई है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए ओटीआर यानि वन टाइम रजिस्ट्रेशन व फेस ओथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है .
आवेदन की पात्रता व संबधित अन्य जानकारी एंव शर्तें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदन करने के पश्चात अपने शिक्षण संस्थान में संपर्क कर अपने आवेदन को स्कॉलरशिप पोर्टल- स्कॉलरशिप डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से ही सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें।
REWA COLLECTOR NEWS : सभी अधिकारी वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं – कलेक्टर