Rewa News : स्वतंत्रता दिवस में रीवा जिले में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री पटेल ने ध्वजारोहण करके ली परेड की सलामी
Rewa News :देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस रीवा जिले में हर्षोंल्लास से मनाया गया। जिले में आन-बान-शान से तिरंगा लहराया गया।
मुख्य समारोह एसएएफ पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। समारोह में मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता संदेश का वाचन किया। समारोह में सशस्त्र बलों ने हर्ष फायर करके राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया। समारोह में विशेष शस्त्र बल, जिला पुलिस बल एवं सैनिक स्कूल के दल के सहित 11 दलों ने बैण्ड की मधुर धुन पर आकर्षक परेड की। समारोह में इसके बाद मुख्य अतिथि ने तीन रंग के मनोहारी गुब्बारों को हर्ष स्वरूप मुक्त गगन में छोड़ा।
समारोह में प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदो के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले गीतों और नृत्यों के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिले भर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैलियाँ निकाली गर्इं।
समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
ज्योति सीनियर सेकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व वंदे मातरम गीत तथा बघेली लोकगीत के माध्यम से वीरों का नमन करते हुए आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल ने नैकहाई युद्ध, एक पेड़ माँ के नाम अभियान, विकास योजनाओं तथा विन्ध्य के सपूतों एवं बलिदानियों को प्रदर्शित किया।
बाल भारती स्कूल के विद्यार्थियों ने मनोहारी देशभक्ति गीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। सरस्वती स्कूल निराला नगर ने हम सबकी पहचान तिरंगा तथा बघेली कजरी गीतों के साथ विकास योजनाओं एवं लोक परंपराओं को प्रस्तुत किया।
समारोह का समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में आयोजित सशस्त्र परेड में एसएएफ नवीं बटालियन को प्रथम स्थान, केन्द्रीय जेल को दूसरा तथा जिला पुलिस बल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बिना शस्त्र के परेड में एनसीसी कन्या महाविद्यालय को प्रथम तथा एनसीसी सीनियर टीआरएस कालेज को दूसरा तथा एनसीसी मॉडल साइंस कालेज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
सैनिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत परेड में जल सैनिकों को प्रथम, कन्या दल को द्वितीय तथा थल सैनिकों को तीसरा स्थान मिला। शिक्षा विभाग की ओर से शामिल दलों में शौर्या दल को प्रथम, स्काउट गाइड दल को द्वितीय तथा रेडक्रास कन्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेंट्रल एकेडमी को प्रथम, बाल भारती स्कूल को द्वितीय तथा ज्योति सीनियर सेकण्डरी स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी राज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी एसपी पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, प्रभारी आयुक्त नगर निगम एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर सुश्री वैशाली जैन, जनप्रतिनिधिगण, वीर शहीदों के परिजन, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।
REWA NEWS : स्वतंत्रता दिवस पर 13 बंदियों की केन्द्रीय जेल से हुई रिहाई