REWA NEWS :एबीवीपी द्वारा विद्यालयों में छात्रों की पर्ची कटकर जबरन सदस्य बनाने के विरोध में एनएसयूआई का कलेक्टर को ज्ञापन
26 जुलाई 2024 आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में विगत कई दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि भारतीय जनता पार्टी का अनुवांशिक छात्र संगठन है इनके द्वारा स्कूलों में जबरन घुसकर गुंडागर्दी कर अधिकारियों एवं स्टाफ के समर्थन से कक्षाओं में जाकर 5 वर्ष से 15 वर्ष की उम्र के छात्रों की जबरदस्ती सदस्यता कराई जा रही है और ₹5 की पर्ची काटकर सदस्य बनाया जा रहा है उसी विषय को लेकर आज रीवा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर महोदय के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में पंकज उपाध्याय ने बताया कि 5 वर्ष से 15 वर्ष के नाबालिक छात्र छात्राओं से दबाब बनाकर उनसे जबरन₹5 वसूलना व पर्ची काटकर उन्हें सदस्य बनना बिल्कुल गलत है यह अभी बच्चे हैं इन्हें अभी दलगत राजनीति में और गलत मानसिकता भरने का काम जो भारतीय जनता पार्टी के अनुवांशिक संगठन कर रहे हैं वह पूर्ण रूप से गलत है एनएसयूआई इसका पूर्णता विरोध करती है अभी उन बच्चो को परिवार के साथ सामाजिक परिवार के साथ सामाजिक स्तर पर उनको अच्छे व्यावहार वा आचरण वा अच्छी
शिक्षा देने का समय है परंतु यह भारतीय जनता पार्टी के अनुवांशिक संगठन नाबालिक छात्रों को जबरदस्ती राजनीति में धकेलना का काम कर रहे हैं और गलत मानसिकता भरने का काम कर रहे हैं यह एनएसयूआई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर ज्ञापन देने के बाद भी इस पर कलेक्टर मैडम द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो एनएसयूआई सभी विद्यालययो वा महाविद्यालय में जाकर बीजेपी का झंडा हुआ नेम प्लेट लगाने का काम हुआ उग्र आंदोलन करने का भी काम करेगी जिसकी जिम्मेदारी पूरी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा मानवेंद्र सिंह गहरवार संगठन मंत्री शशिमोल तिवारी विधानसभा अध्यक्ष प्रतीक द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष संस्कार त्रिपाठी महासचिव निकिता शर्मा,संजीव शुक्ला,बलराम तिवारी, टीआरएस अध्यक्ष नित्कर्ष मिश्रा पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष अश्वनी सिंह बघेल सचिव प्रांशु सिंह चंदेल, गुढ़ विधानसभा अध्यक्ष अर्पिति तिवारी ऋतिक तिवारी,अमन द्विवेदी,अभिषेक तिवारी,अजय सिंह सागर पांडे,शिवराज पांडे,अमन पांडे,पंकज तिवारी,अवनीश सिंह,आर्यन तिवारी,सानुराग सिंह,योगेश पांडे,सोजल सिंह बघेल आदि लोग उपस्थित रहें।