रीवा

Rewa News : गुमशुदा बालक घन श्याम उर्फ पंकज तिवारी को रीवा पुलिस ने किया दस्तयाब

Rewa News : रीवा, थाना प्रभारी शाहपुर ने अपहृता गुमशुदा बालक घन श्याम उर्फ पंकज तिवारी पिता रामायण प्रसाद तिवारी को इन्दौर से दस्तयाब किया

श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिवकुमार वर्मा एवं एस डि ओ पी महोदय मऊगंज श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है जोथाना प्रभारी शाहपुर ,,बालकेश सिंह अपनी पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 37/22 धारा,363 आई पी सी के अपहृता गुम शुदा बालक घन श्याम उर्फ पंकज तिवारी पिता रामायण प्रसाद तिवारी उम्र 15, वर्ष निवासी ग्राम बेलौही थाना शाहपुर जिला रीवा मध्यप्रदेश को इन्दौर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया

संवाद दाता मो, रफीक

सराहनीय भूमिका।।
उपनिरीक्षक बालकेश सिंह थाना प्रभारी शाहपुर
राजमणि रजक धर्मपाल सिंह विवेकानंद यादौ चालक नयन कुमार रावत की सराहनीय भूमिका रही MP REWA : रीवा इंजिनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बनाई अनोखी गाड़ी, देश विदेश के लोग हैरान

Leave a Reply

Related Articles