Rewa News : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में दो सितम्बर को प्रात: 11 बजे से अमृत-2 योजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई है। जिसमें योजना की अब तक हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार टीएल बैठक के उपरांत कलेक्टर द्वारा अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक ली जाएगी। उपरोक्त बैठकों में संबंधित अधिकारियों को उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।
ईव्हीएम की एफएलसी कल भी
नगरीय निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं में मतदान के लिए ईव्हीएम का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए तैयार की जा रही ईव्हीएम की एफएलसी 31 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज रीवा के कमरा क्रमांक जी-12 में आरंभ होकर आज एक सितम्बर को शाम 6 बजे तक होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जवा तथा त्योंथर जनपद पंचायत से एफएलसी के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
Rewa News :विकासखण्डों में आज से चार सितम्बर तक लगेंगे नि:शुल्क जाँच शिविर