Rewa News Madhyapradesh : (रीवा न्यूज ) : विप्र सेवा संघ (Vipra Sewa Sangh ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला के आयोजन मे़ मनाया गया भगवान परशुराम जी क़ा जन्मोत्सव विवेकानंद पार्क कालेज चौराहा मे़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला जी , विशिष्ट अतिथि डॉ के के परौहा जी, प्रकाश मिश्रा जी डॉ. ज्ञानवती अवस्थी जी रहे अध्यक्षता डॉ पी सी दिवेदी जी ऩे की रहे सर्व प्रथम भगवान परशुराम जी की आरती की गई.
इसके बाद अतिथियों क़ा आशीर्वचन हुआ इसके बाद पूर्व मंत्री द्वारा झंडी दिखाकर शोभा यात्रा क़ो रवाना किया शोभा यात्रा मे़ घोड़े, बग्गी संजीव झांकी के साथ ढोल नगाड़े रोड लाइट सहित शंख की ध्वनि शोभा यात्रा मे़ चार चाँद लगा रहे थे.
हजारो की संख्या मे़ उमड़ा जन सैलाब शोभा यात्रा कालेज चौराहा शिल्पी प्लाजा प्रकाश चौराहा घोड़ा चौराहा से होते हुए विवेकानंद पार्क मे़ समापन किया गया विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ऩे बताया की भगवान परशुराम जन्मोत्सव 3 मई अक्षय तृतीया क़ो है.
भगवान परशुराम जी विष्णु भगवान के छठे अवतार है जो शस्त्र और शास्त्र मे़ उच्च कोटि के उदाहरण पेश किये अन्याय के खिलाप आवाज उठाना अत्याचार के खिलाप लड़ना सिखाया समाज क़ो नई दिशा दि पुत्र धर्म और मातृ धर्म दोनो क़ो निभाया अक्षय तृतीया अपने आप मे़ सबसे श्रेष्ठ तिथि मानी जाती.
इस दिन सर्वाधिक मांगलिक कार्य भी होते है ब्राह्मणो के साथ साथ सभी सनातन प्रेमियो क़ो यात्रा मे़ शमिल हुये शोभा यात्रा मे़ 101 शंख, रथ, ढोल नगाड़े , संजीव झांकी और घोड़े आदि शमिल होंगे शोभा यात्रा शाम 4 बजे विवेकानंद पार्क से निकली कार्यक्रम क़ा सफल संचालन पी आर ओ डॉ. आरती तिवारी ने किया कार्यक्रम मे़ मुख्य रूप से डॉ रंजना मिश्रा जिला अध्यक्ष, पुष्पा शर्मा सचिव, इलेक्ट्रिक बोर्ड के संभागीय प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रकाश मिश्रा जी , डॉ. एस न तिवारी,
समाजसेवी कौशलेश मिश्रा जी ,अमित पाठक ,ददन तिवारी, रामविलास पांडे ,संतोष मिश्रा,डॉ सुरेश प्यासी, नीरज दुबे, जे पी मिश्रा जी , सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.Rewa Breaking :लोकायुक्त ने 5000 रिश्वत के साथ पटवारी को पकड़ा