Rewa News : शहर में गणेश विसर्जन की तैयारियों को लेकर आयुक्त नगर निगम डॉ.सौरभ सोनवणे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के साथ निर्धारित विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था,प्रकाश,वाहन पार्किंग,वैरिकेटिंग और गोताखोरों की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।आयुक्त डॉ.सौरभ सोनवणे ने निर्देश दिया कि विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के लिए रस्सियों और वैरिकेटिंग का सही इंतजाम हो।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी विभाग सतर्क रहें और आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह से तैयार रहें।उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित करहिया घाट और छतुरिहा घाट पर ही गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया जाए।इसके अतिरिक्त अन्य घाटों पर या नदी के बहाव वाले क्षेत्रों में मूर्ति विसर्जन सख्त प्रतिबंधित है।
आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे केवल निर्धारित स्थलों पर बने विसर्जन कुंडों का उपयोग करें।खासतौर पर बरसात के मौसम में नदी के तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी बरतें।उन्होंने आम जनता से प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करने की भी अपेक्षा की है। ताकि गणेश विसर्जन का यह पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।