होट(Shark inn Hotel Rewa)ल के कर्मचारी नशे की हालत में एक परिवार के साथ की अभद्रता
REWA News Shark inn hotel News: रीवा(Rewa) के हाई प्रोफाइल होटल (SHARK INN HOTEL )सार्क इन में बीते दिनों उस वक़्त पर हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक ने खराब खाने को लेकर शिकायत की तो होटल के कर्मचारी और वेटर अभद्रता पर उतारू हो गए.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला रीवा(Rewa) के बीड़ा सिमरिया मार्ग पर स्थित शार्क इन होटल का बताया जा रहा है,
बताया गया है कि पड़रा निवासी विकास तिवारी बीती रात शार्क इन होटल में मैरिज एनिवर्सरी (Marriage Anniversary )मनाने गया था। जहां युवक ने खाने का आर्डर दिया।
जहां उसे खराब खाना दिया गया.
खाना खाने के बाद युवक बिलिंग काउंटर पर जाकर बेटर के दुर्व्यवहार की शिकायत किया,
और शिकायत के लिए रजिस्टर की मांग करने लगा.
जिसके बाद होटल के कर्मचारियों द्वारा युवक के साथ अभद्रता की गई.
युवक का आरोप है कि शादी पार्टी का बचा हुआ खाना उन्हें दिया गया था,
पुलिस थाने में दिया आवेदन
पीड़ित युवक द्वारा मामले को लेकर पुलिस(Rewa Police ) थाने में शिकायत दर्ज की गई,
इसको लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
नशे में थे वेटर
युवक ने आरोप लगाया था कि सार्क इन होटल के वेटर नशे की हालत में थे, और इसी कारण से उनसे दुर्व्यवहार कर रहे थे.
.
बता दें कि शार्क इन होटल का इस तरह का विवाद कोई नया नहीं है, इसके पहले भी शहर के इन होटल में विवाद के मामले आ चुके हैं, जहां कर्मचारियों के द्वारा ग्राहकों से अभद्रता की गई थी,
बड़ी खबर :MP पटवारी भर्ती परीक्षा 2022: 12 जून से भरें जायेंगे आवेदन… जानिए डिटेल्स/
पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए जरुरी CPCT टेस्ट क्या है? इसे कैसे पास किया जाता है..जानिए प्रोसेस/
आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है