Mp rewa news:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रीवा कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीवा शहर के 14 आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई एसपी के प्रतिवेदन पर की गई है. कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 खा के तहत यह कार्रवाई की गई है.
इन जिलों से यह अपराधी रहेंगे बाहर
कलेक्टर द्वारा आदतन अपराधियों को जिला बदर करते हुए मऊगंज सिंगरौली सीधी और सतना बार्डर से बाहर रहने का आदेश दिया गया है.जिला बदर के उल्लंघन करने पर अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. जिला बदर आदेश में अपराधियों को 1 साल तक शहर से बाहर रहना होगा.
रीवा कलेक्टर ने की कार्यवाही
रीवा कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए मारपीट गुंडागर्दी गाली गलौज अवैध हथियार के उपयोग करने पर शेषमणि पटेल पुत्र विश्वनाथ पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी हरदुआ दिलीप सिंह पुत्र समय लाल सिंह उम्र 42 वर्ष कुलदीप पांडे पुत्र महेश प्रसाद पांडे उम्र 32 वर्ष जीतू उर्फ जितेंद्र साकेत उम्र 26 वर्ष हिमांशु अवस्थी उम्र 22 वर्ष इनके अलावा रोहित सोधिया रत्नेश दहिया ताज मोहम्मद सूरज सहित आरोपियों को जिला बदर का आदेश दिया गया है.
अपराधियों को बार-बार समझाने के बावजूद भी उनके आचरण में कोई सुधार नहीं आ रहा था. इस पूरे मामले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम लोगों की सुरक्षा हेतु अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की गई है.