रीवा न्यूज़ : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत मानपुर गांव में उसे वक्त बड़ा हादसा हो गया जब नहर में नहाने के उद्देश्य से गए दो बच्चे नहर में डूब गए । और कई घंटे तक उनका पता नहीं चला। इसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया, तत्काल पुलिस को सूचित किया। बालकों का पता लगाने के लिए
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर
निकलवाया ।
बताया गया की निगा गांव का धीरज कुशवाहा पिता राजकुमार कुशवाहा जिसकी उम्र 16 वर्ष थी, वह अपनी बहन के घर जोरी गाँव में आया था। और बहन की देवरानी के लड़के कृष्णा कुशवाहा 15 वर्ष के साथ मंगलवार को बाइक से निकल गया. और नहर के समीप आकर दोनों ने बाइक खड़ी करके नहाने की योजना बनाई.
बताया गया कि नहाने के लिए जैसे ही किशोर उतरा वह डूबता चला गया और उसे बचाने के चक्कर में दूसरा लड़का भी डूब गया। जब परिजन तलाश करते हुए बाइक के पास पहुंचे तब नहर के किनारे बाइक और कपड़े मिले तब परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी। इसके बाद गोताखोरों को बुलाकर सर्चिंग शुरू की गई, तब जाकर काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किए गए । पुलिस ने बताया है कि मर्म कायम कर घटना की जांच की जा रही है।
Rewa Loksabha election : रीवा लोकसभा चुनाव नामांकन को लेकर कलेक्टर ऑफिस से बड़ा आदेश