रीवा

REWA NEWS : उमरा करने के लिए मक्का मदीना जत्था रवाना

REWA NEWS : इस्लाम के पांच बुनियादी अरकानों में हज करना फर्ज है जो शख्स किसी वजह से हज करने नहीं जा पाए वह उमरा करने के लिए मक्का मदीना जाते हैं उमरा पूरे साल भर किया जा सकता है लेकिन सिर्फ 5 दिन जिलहिज्जा के यानी ‌9, 10, 11, 12 और 13 तारीख को उम्रा नहीं होता।

REWA NEWS

 

रीवा में उमरा करने के लिए 11 लोग रवाना हुए हैं जिसमें बरगद वाली मस्जिद के नायब ईमाम हाजी दिलेर खांन, हज्जिन नजमा खान, हाजी मोहम्मद शरीफ खान, हज्जिन फहमीदा खान, साहिल खान एवं छह अन्य लोग रीवा जिले से उमरा करने के लिए मुंबई के लिए

 

रवाना हुए मुंबई से यह सभी 11 लोग 23 जुलाई 2024 को उमरा करने के लिए मक्का मदीना रवाना होंगे उम्रा में जाने वाले सभी लोगों का उम्मते मोहम्मदिया कमेटी के संस्थापक मोहम्मद शोएब खान, मोहसिन खान, हसीब खान राज, अब्दुल वाहिद खान, अब्दुल शाहिद खान, वाजिद खान, वॉइस खान कादरी, वासिद खान गोलू, इकबाल अहमद खान, शाहिद खान, जिब्राइल खान, हाजी अतीक खान, मोहम्मद साबिर खान, रफात खान‌,‌ हामिद खान अय्यूब खान आदि लोगों ने इस्तकबाल किया।

 

इमामबाड़ा बड़ी दरगाह में मोहर्रम के तीजा की फंतेहा
कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ जिसमें जिले भर से जरीन शिरकत परमार का शामिल हुए
और शहर से भी लोग शामिल हुए जिसमें ढोल ताशा आलम अखाड़ा सभी ने अपना
कर्तब दिखाए फंतेहा दोपहर जुम्माबाद 2 बजे से शुरू होकर 3 बजे खत्म हुई जिसमें

 

ढोल तासे अखाड़े आलम सभी शामिल हुए और अपना-अपना कर्तव्य दिखाएं फंतेहा
कर्बला शरीफ में बड़ी दरगाह के इमाम हाफिज अफजल हुसैन ने शुरू की और तमाम
शहर के हाफिज भी इस फेसिया में शामिल हुए पूरे कैंपस में लंगर सरबत आदि ला
इंतजाम मोहल्ले के लोगों के द्वारा पूरे मजमा का इंतजाम मोहल्ले के नोजावन के

 

द्वारा किया गया इंतजमीय कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल ने प्रशासन
पुलिस प्रशासन एवम विद्युत विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में
उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद राजू, सचिव इमाम बाक्स, सह सचिव हाजी शमीम,
सौदागर मोहम्मद अली, लाल शादाब खान, खालिक खान, मेराज खान, सलीम
जाजम, रफीक मंसूरी, आसिफ सलमान मंसूरी, साहिल मंसूरी, नियाज़ खान आमिर
खान, सहित बडी संख्‍या में लोग उपस्थित रहे।

 

REWA NEWS : म0प्र0 लिपिक वर्गीय शास0कर्म0 संघ के प्रान्ताध्यक्ष का रेवान्चल एक्सप्रेस से रीवा दौरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Related Articles