रीवाविंध्य

Rewa News: कांग्रेस से कमजोर प्रत्याशी देख गिरीश गौतम ने ली राहत की सांस, मुश्किल में जयवीर सिंह सेंगर

कांग्रेस ने पद्मेश गौतम को उतारा मैदान में, जयवीर सिंह सेंगर ने बताया डमी उम्मीदवार

 

Rewa Deotalab election news : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, मध्य प्रदेश में सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होनी है लेकिन कई सीटों पर कांग्रेस के बागी नेता सपा और बसपा का टिकट लेकर मामले को त्रिकोणीय बना दिया है। देवतालाब (rewa Deotalab )विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष और देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम(Girish gautam ) को फिर से मौका दिया है, वही उम्मीद के इतर कांग्रेस पार्टी ने पद्मेश गौतम को उतार कर कई लोगों को चौंका दिया है । आपको बता दें कि देव तालाब से उम्मीद की जा रही थी कि कांग्रेस सीमा जयवीर सिंह सेंगर (seema jaybeer singh) को अपना प्रत्याशी बनाएगी, पिछले विधानसभा चुनाव में गिरीश गौतम को सीमा जयवीर सिंह ने कड़ी टक्कर दिया था, और वह जोर-शोर से इस बार टक्कर देने के लिए तैयार थे, और कांग्रेस से अपना टिकट लगभग फाइनल मानकर चल रहे थे । लेकिन सीमा जयवीर सिंह सिंगर के साथ खेल हो गया, और उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं दिया गया ।

rewa news: seema jayveer singh quit congress message viral
rewa news: seema jayveer singh quit congress message viral

पद्मेश गौतम को टिकट मिलने के बाद गिरीश गौतम खेमे में एक तरह से खुशी का माहौल था, क्योंकि पद्मेश गौतम की सक्रियता मात्र कुछ गांवो तक सीमित है, पूरे विधानसभा क्षेत्र में उनकी पकड़ नहीं है, जबकि जयवीर सिंह सेंगर लंबे समय से विधानसभा चुनाव लड़ते आए हैं, और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है।

rewa news : deotalab padmesh gautam & jaybir singh sengar

GIRISH GAUTAM REWA MP SPEAKER

कांग्रेस का वोट काटेंगे सीमा जयवीर सिंह

आपको बता दें कि जयवीर सिंह सिंगर लंबे समय से देवतालाब विधानसभा में सक्रिय हैं, उनके द्वारा क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए कई कार्य किए जाते हैं, शव वाहन से लेकर अस्थि कलश को गंगा में प्रवाहित करने के लिए फ्री में वाहन मुहैया कराते हैं । और देवतालाब विधानसभा में उनकी अच्छी पकड़ है, माना जा रहा है कि जयवीर सिंह कांग्रेस पार्टी का वोट काटने में सफल होंगे, पिछले विधानसभा चुनाव की तरह भले ही वह गिरीश गौतम को कड़ी टक्कर न दें पाये, लेकिन कांग्रेस पार्टी का नुकसान जरूर करेंगे ।

 

rewa news : deotalab padmesh gautam & jaybir singh sengar sapa condidates list
कांग्रेस पर हमलावर हुए सीमा जयवीर सिंह सेंगर

आपको बता दें कि कांग्रेस से टिकट न मिलने पर कांग्रेस पर सीमा जयबीर सिंह ने हमला बोला है
सीमा जयवीर सिंह ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । और देवतालाब विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के द्वारा डमी कैंडिडेट उतारने का आरोप लगाया है, टिकट न मिलने से नाराज सीमा जयवीर सिंह ने भागे दौड़े समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचे, और देवतालाब विधानसभा से समाजवादी पार्टी से टिकट ले आए, और आप समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ।

पद्मेश गौतम को मिला इनाम

आपको बता दें कि पद्मेश गौतम को राहुल गौतम को हराने का इनाम मिला है । जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में गिरीश गौतम के सुपुत्र राहुल गौतम को पद्मेश गौतम में हरा दिया था । हालांकि जिला पंचायत चुनाव में पद्मेश गौतम को जीत दिलाने में जयवीर सिंह सेंगर का बड़ा हाथ था, क्षत्रिय वर्ग के वोटो को साधने में जयवीर सिंह सिंगर ने मदद किया था । और जयवीर सिंह को उम्मीद थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में टिकट देगी, और पद्मेश गौतम ब्राह्मण वोट दिलाने में मदद करेंगे । लेकिन अब मामला दिलचस्प हो गया है पद्मेश गौतम को कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बना दिया है, वहीं जयवीर सिंह सेंगर समाजवादी पार्टी से विधानसभा का टिकट ले आए हैं । और देवतालाब विधानसभा में जयवीर सिंह सिंगर सपा के टिकट पर गिरीश गौतम को चुनौती देंगे, माना जा रहा है कि देवतालाब विधानसभा में मामला त्रिकोणीय हो जाएगा ।

 

Rewa news:भाजपा कार्यालय में सिद्धार्थ का हुआ स्वागत,त्योथर से मिल सकता है टिकट!

 

Mp news:मधुमक्खीं ने किया मां बेटे पर हमला ,एक बेटे की हुई मौत

Leave a Reply

Related Articles