रीवा

Rewa News: PM आवास योजना में फर्जीवाड़ा, सहायक सचिव की मनमानी हुई उजागर

रीवा जिले के बैकुंठपुर का है पूरा मामला

रीवा न्यूज़ (Rewa News ): रीवा जिले के बैकुंठपुर में PM आवास योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, जहाँ सहायक सचिव पर ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है की PM आवास की लिस्ट में नाम आ जाने के वावजूद उनको आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है ।

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला बैकुंठपुर के ग्राम हर्दी कला पोस्ट बड़ी हर्दी तहसील सिरमौर का बताया जा रहा है ।

जहाँ ग्राम हर्दी कला का सहायक सचिव नियमों को धता बताते हुए मनमानी काम कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक हरदी कला निवासी जयप्रताप सिंह परिहार का पिछले वर्ष PM आवास योजना में सूची में उनका नाम भी था, और जिसकी जानकारी पंचायत के सचिव ने ही दी थी, और आवश्यक दस्तावेज जमा कराये थे ।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की ग्राम हरदी कला का सहायक सचिव विजय कुमार द्विवेदी जिनका आवास योजना में नाम है उनको आवास योजना का लाभ नहीं दे रहे है ।

और अपने को गरीब आदमी बता कर गरीबों से पैसा लूटने का काम करता है और शासन का दोष देते है कि सरकार 9000 की नौकरी मे रखा हुआ है, इससे काम नहीं चल पाता है ।

ये भी है आरोप

ग्रामीणों ने बताया की आज से लगभग 15 वर्ष पहले जिनका शौचालय बना हुआ था, उसका पैसा यह आज निकलवा रहा है जो कि वह सब सभी तरीके से समृद्ध हैं।
और जिनको जरूरत है उनको यह उसका लाभ नहीं दे रहा है।
और अगर अपना काम करवाने कोई आम आदमी जाते है तो ये नशे की हालत में होता है।
ग्रामीणों ने बताया की इसकी शिकायत रीवा कलेक्ट्रेट ऑफिस में भी किये है ।

वही जिनका आवास पूरा नहीं बना हुआ है आज तक जिसमें छत तक नहीं पड़ी हुई है उसकी राशि यह पूरी निकलवा चुका है।

घूसखोरी की भी शिकायत

ग्रामीणों ने मीडिया की बताया की बिना रिश्वत लिए कोई भी कार्य नहीं करता है, और कोई अपने कार्य के लिए अगर रिश्वत नहीं देता तो उसका कार्य नहीं होता है, और जो लोग काम के बदले रिश्वत नहीं देते है उनसे मिलने से भी कतराता है ।

अधिकारियों से की कार्यवाही की माँग

ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से जनपद CEO और विभाग के अधिकारीयों से माँग की है कि गाँव में आकर सहायक सचिव के भ्रष्टाचार कि जाँच करें, और भ्रष्ट और लापरवाह सचिव की जाँच कर विभागीय कार्यवाही करें । Sidhi News:ब्लॉक युवा कांग्रेस चुरहट मुख्यमंत्री को भेंट करेगी कोरेक्स की शीशी

Leave a Reply

Related Articles