रीवा

rewa news:रीवा के गेहूं की बढी डिमांड किसानों को मिलेगा फायदा

Rewa news: रीवा के किसानों को MSP से ज्यादा मिल रहा है लाभ

 

mp rewa news:रीवा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है.दरसल रीवा में बाणसागर नहर परियोजना के का चलते गेहूं के उत्पादन में रिकॉर्ड स्तर पर वृद्धि हुई है. ऐसे में किसानों के लिए अच्छे संकेत हैं. रीवा के किसानों के चेहरे में खुशी लौट आई है.जहां किसानों के रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन से मुनाफा में वृद्धि हुई है.वहीं पर भारत के दूसरे राज्यों हैदराबाद बेंगलुरु छत्तीसगढ़ से डिमांड आने लगी है.डिमांड आने के चलते किसानों को MSP से ज्यादा दाम मिल रहा है

 

रीवा की गेहूं की बढी डिमांड

रीवा जिले में उत्पादन होने वाले गेहूं की गुणवत्ता को देखते हुए अन्य राज्यों से डिमांड बढ़ती जा रही है. रीवा के गेहूं की डिमांड हैदराबाद बेंगलुरु और छत्तीसगढ़ में मांग बढ़ चुकी है. जिसकी वजह से व्यापारी किसानों को गेहूं की अच्छी कीमत दे रहे हैं.

 

रीवा मंडी में कम आ रही है गेहूं

बता दें कि हैदराबाद बेंगलुरु और छत्तीसगढ़ में गेहूं का उत्पादन कम होता है. दक्षिण भारत के राज्यों में गेहूं का उत्पादन न होने की वजह से रीवा से आपूर्ति की जाती है.रीवा के मंडी में इस समय 1500 से 2000 की कुंटल की गेहूं की खेप आ रही है. जबकि इससे पहले की गेहूं चार से 5000 कुंटल गेहूं की खेती आई थी.माना यह जा रहा है कि गेहूं की मंडी में खेप कम होने की वजह व्यापारी ज्यादा कीमत में किसानों से गेहूं खरीद रहे हैं.जिसके चलते मंडी में गेहूं कम मात्रा में आ रही है.

 

किसानों को मिल रहा है मुनाफा

दक्षिण राज्यों में रीवा की गेहूं सप्लाई होने के चलते रीवा के किसानों को मुनाफा मिल रहा है.व्यापारी किसानों से 25 से 2600 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से गेहूं की खरीदी कर रहे हैं.जब किसानों को समर्थन मूल्य पर 2200 रुपए में खरीदा जा रहा था.व्यापारी किसानों की गेहूं को खरीद कर स्टॉक कर लेते हैं. इसके बाद वह भारी मात्रा में दक्षिण भारत के राज्यों में गेहूं की सप्लाई करते हैं.

 

गेहूं की मंडी में आवक कम हो गई है किसानों के गेहूं को व्यापारी ज्यादा दाम में खरीद रहे हैं. जिससे रीवा के किसानों को मुनाफा मिल रहा है.किसानों को मिल रहे बढ़िया मुनाफा के चलते ऐसा माना जा रहा है कि किसानों को गेहूं की उपज करने में प्रोत्साहन मिलेगा.
जिससे वह ज्यादा से ज्यादा गेहूं का उत्पादन करेंगे. बाणसागर नहर का जाल बिछाया गया है जिसके चलते सिंचाई में काफी सुविधा हो रही है. और गेहूं और धान की उत्पादन पहले की अपेक्षा में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है.

rewa election :स्ट्रांग रूम की LED स्क्रीन बंद होने पर कांग्रेस ने मचाया बवाल

Leave a Reply

Related Articles