रीवा

Rewa news:आधी रात को रीवा जिले में भूकंप के झटके

Mp rewa news:मध्यप्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके

 

Mp rewa news:मध्यप्रदेश के कई जिलों में आधी रात 11:30 की तकरीबन रीवा,सतना,जबलपुर ग्वालियर, भोपाल मे भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल था. शुक्रवार की रात नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. जिसके चलते नेपाल में जनहानि को नुकसान पहुंचा है. वही मध्य प्रदेश में भूकंप की खबर में नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

 

मध्यप्रदेश किन जिलों में भूकंप का खतरा

भारत में भूकंप के खतरे को चार जोन पर बांटा गया है. जिसमें ZONE-2 से लेकर ZONE-5 का खतरा अधिक माना जाता है.मध्यप्रदेश के 10 जिले बालाघाट,छिंदवाड़ा,दमोह, ग्वालियर, गुना, होशंगाबाद कटनी मंडल सागर शिवानी शहडोल उमरिया जबलपुर यह सभी जोन दो में आते हैं. यहां पर भूकंप का खतरा सबसे ज्यादा होता है. इनके अलावा नर्मदा घाटी वाले 6 जिले डिंडोरी नरसिंहपुर नर्मदा पुरम खंडवा खरगोन जोन तीन में आते हैं.

mp rewa news
mp rewa news

घरों से बाहर निकले लोग

आधी रात को मध्यप्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्रदेश के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग घरों से बाहर निकल आए, जबलपुर में भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. इसके अलावा रीवा आगर मालवा और मुरैना में भी कंपन महसूस हुआ. हालांकि भूकंप से जान माल की कोई नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप इतना कमजोर था कि कई शहर के लोग समझ नहीं पाए. सुबह के समय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि रात में भूकंप के झटके थे.

Rewa news:अवैध शराब पर रीवा पुलिस का एक्शन आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

Rewa news:रीवा के लाल ने किया कमाल, बना डीएसपी

Leave a Reply

Related Articles