रीवा

rewa news :प्रेस वार्ता के दौरान दोनो छात्र नेतृत्वकर्ता आशुतोष शर्मा वा अर्जुन चतुर्वेदी ने रखा अपने छात्र शक्ति संघ का पक्ष

 

rewa news:मप्र छात्र शक्ति संघ के प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा व जिलाध्यक्ष अर्जुन चतुर्वेदी राज ने रीवा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की प्रेस वार्ता जिसमें भारी‌ संख्या में छात्र रहे मौजूद

 

प्रेस वार्ता के दौरान दोनो छात्र नेतृत्वकर्ता आशुतोष शर्मा वा अर्जुन चतुर्वेदीने रखा अपने संघ का पक्ष 

 

आशुतोष शर्मा ने विश्वविद्यालय में व्याप्त कई प्रकार के अव्यवस्था को उजागर करते हुए कहा की विश्वविद्यालय में लगातार यहाँ के लिपिकों द्वारा छात्रों को परेशान किया जाता‌ है जिससे यहां के आए हुए नये छात्र हताश हो‌ जाते हैं उन्होंने यह भी कहा‌ की अब उनकी टीम द्वारा छात्रों का पूरा सहयोग किया जावेगा! एवं आशुतोष ने यह भी कहा कि वह अपने संघ के माध्यम से छात्रों को सेफ लीडरशिप की भावना एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं .वहीं दूसरी और अर्जुन चतुर्वेदी ने अन्य राजनैतिक दलों से जुड़े छात्र संगठनों पर जम के कटाक्ष किया अर्जुन ने कहा की छात्रों को उनके‌ मुख्य उद्देश्य से भटकाकर गन्दी राजनीति कराई जाती है.

 

जो‌ की गलत है!उन्होंने‌ कहा की अब उनके सम्पर्क में छात्रों के होने के कारण इस प्रकार के कार्यो पर विश्वविद्यालय के अंदर होने से रोका जाएगा एवं छात्रों व नवयुवकों को मुख्यधारा की छात्र राजनीति व छात्राधिकारों की और उन्मुख कराया जावेगा कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष अर्जुन चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश द्विवेदी, विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल, प्रभारी राहुल द्विवेदी, सचिन कुमार द्विवेदी, सुधीर कुमार द्विवेदी, अश्वनी तिवारी, अभिषेक तिवारी, आयुष पटेल, दीपेश विश्वकर्मा, आयुष पांडे, अंकुर श्रीवास्तव, अमन सिंह परिहार ,कृष्ण त्रिपाठी , मोहित तिवारी ,सत्यम सिंह बघेल , अंकित तिवारी एवं भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

REWA NEWS: गुढ़ में नारायण मिश्रा ने भारी बारिश के बीच हजारों समर्थकों के साथ किया जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत

 

Rewa News : जनसंपर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया वाटरफ्लाई पार्क का लोकार्पण

Leave a Reply

Related Articles