Mp rewa news:रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत इटौरा बाईपास में मारुति वैन और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई थी| दुर्घटना इतना भयानक था कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है |पुलिस के मुताबिक 10 सितंबर की दोपहर 2:00 बजे तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. तब बाइक सवार पिता बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.गंभीर रूप से घायल बेटा और मारुति में सवार युवक ने देर रात अस्पताल में ही दम तोड़ दिया था. अब तीन दिन बाद पत्नी की भी मौत हो गई है.
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने क्या कहा
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बघेल ने बताया कि राजेश कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी पडरा थाना सगरा का रहने वाला है |वह सामान थाने में डायल 100 का चालक है |राजेश अपनी बाइक में पत्नी भावना कुशवाहा उम्र 32 वर्ष बेटा आयुष कुशवाहा उम्र 7 वर्ष और आराध्या कुशवाहा उम्र 3 वर्ष को बैठकर बाजार करने रीवा आया था |दोपहर के तकरीबन बाइक में चार लोग बैठकर गांव जा रहे थे|
जैसे ही रतहरा से चलकर इटौंरा बाईपास पहुंचे तभी मैहर की ओर से आ रही मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी |मारुति वैन की ठोकर से बाइक सवार परिवार हवा में उड़ गया |जोरदार टक्कर की वजह से राजेश और बेटी आराध्या की मौत हो गई |वही बेटा आयुष उसी रात को ही अस्पताल में दम तोड़ दिया| जबकि तीसरे दिन 12 सितंबर की रात पत्नी भावना की भी मौत हो गई |एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से मातम पसर गया है|
मां शारदा के दर्शन कर लौट रही थी मारुति वैन
पुलिस के मुताबिक मारुति वैन में यूपी प्रयागराज के आधा दर्जन श्रद्धालु सवार थे सभी मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन कर रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रहे थे इस दुर्घटना में मारुति वैन सवार नीतीश यादव ने 10 सितंबर देर रात संजय गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया था घटना के समय बहन के 10 फीट हवा में उछलने का सीसीटीवी फुटेज भी आया था