Rewa news : रीवा के गुढ़ सोलर पैनल के नीचे मिली लाश! पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी, हाथ में करंट के निशान
Rewa news: रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोलर पावर प्लांट में लगे प्लेट के नीचे एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक अभी शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।
डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि युवक के हाथ में करंट के निशान है। हालांकि मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी। लेकिन घटनास्थल पर एक पेचकस भी पड़ा मिला है।
सोलर पैनल पर पहले भी चोरी की घटनाएं होती रही हैं। जिससे प्रथम दृष्टया संभावना है कि चोरी के प्रयास में युवक को करंट लग गया होगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई होगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।