रीवा

Rewa news:रीवा में कांग्रेस को लगा झटका महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोडी पार्टी

 

Mp rewa news:मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद बगावत का दौर इस कदर हो गया है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.कांग्रेस पार्टी को रीवा जिले में एक और झटका लगा है.2 दिन पहले सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली.अब रीवा से महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख जाहिर किया.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपने को मुक्त करती हूं.

कविता पांडे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कविता पांडे महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस से जुड़ी हुई थी.वह रीवा से टिकट मिलने की दौड़ में शामिल थी.ऐसे में कांग्रेस ने रीवा से इंजीनियर राजेंद्र शर्मा को राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद कविता पांडे कांग्रेस से नाराज थी. कविता पांडे को रीवा से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई थी.लेकिन पार्टी के आला कमान ने कविता पांडे को नजरअंदाज करते हुए इंजीनियर राजेंद्र शर्मा को रीवा से प्रत्याशी बनाया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजेंद्र शर्मा का समर्थन किया था. 2 दिन पहले सिद्धार्थ तिवारी और अब कविता पांडे ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है जिससे रीवा जिले में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

रीवा में भाजपा हुई मजबूत

मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद बगावत का दौर शुरू हो चुका है.2 दिन पूर्व सिद्धार्थ तिवारी और अब कविता पांडे ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि रीवा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा के स्थिति मजबूत नजर आ रही है. हालांकि गुढ और सेमरिया में विधानसभा सीट पर कांग्रेस की अच्छी स्थिति दिखाई दे रही है.हम आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रीवा जिले की ऑठो सीटों पर जीत हासिल की थी.

Rewa news:भाजपा कार्यालय में सिद्धार्थ का हुआ स्वागत,त्योथर से मिल सकता है टिकट!

 

rewa lokayukt action:लोकायुक्त ने पटवारी को 5000 की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles