REWA NEWS: रीवा जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोविंदगढ़ मैं कांग्रेस ने हल्ला बोल आंदोलन किया| इस कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यवाहक अध्यक्ष कुंवर सिंह मुख्य अतिथि में क्षेत्र में व्याप्त अघोषित बिजली कटौती बढ़े हुए बिजली के बिल निराश्रित पशु एवं क्षेत्रीय शासकीय कार्यालय व्यापक भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मांगों को लेकर गोविंदगढ़ विद्युत मंडल का घेराव किया|
12 सूत्री मांगों का दिया ज्ञापन
इस दौरान कांग्रेस नेता संजीव द्विवेदी ने आंदोलन का नेतृत्व करके 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है |ज्ञापन की कॉपी तहसीलदार बिजली विभाग के डीई और गोविंदगढ़ थाना प्रभारी की मौजूदगी में सौंपा गया है| प्रदर्शन का सफल संचालन भारतीय राष्ट्रीय छात्र कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी ने किया|
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर बोला हमला
कुंवर सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता का दमन बर्दाश्त नहीं करेगी |कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी की लेकिन शिवराज मंदसौर में किसानों के छाती पर गोली से छलनी करा दिया| भाजपा ने कमलनाथ द्वारा दिए गए 27% आरक्षण को समाप्त कर 5% कर दिया कमलनाथ ने गौशाला का निर्माण कराया भाजपा सरकार में गौ माताओं सड़क में मर रही हैं|
संजीव द्विवेदी ने कहा कि सत्ता का सुख प्राप्त करने वाले आज कुंभकरण की नींद में है यह शंखनाद जनता ने परिवर्तन के लिए किया है शासक संवेदनहीन हो चुके हैं गोविंदगढ़ में आज नाम मात्र का उप तहसील कार्यालय है|
धरना प्रदर्शन के दौरान अच्छा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय रायपुर कर्चालियांन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पदम दीप शुक्ला डॉक्टर संजय गौतम प्रमोद पटेल द्वारिका साकेत संतोष 82 जनपद सदस्य राजीव रावत सुरेश पटेल सरपंच देवेंद्र कल्पना सिंह कृष्ण कुमार पटेल महेंद्र शैलेंद्र अनिल अजीत आदि सैकड़ों नेता उपस्थित रहे|
Rewa news:रीवा बाईपास हादसे में पांच हुई मृतकों की संख्या मारुति वैन और बाइक में हुई थी टक्कर