मध्यप्रदेशराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीयरीवा

Rewa news : सैनिक स्कूल रीवा के क्लासमेट पहली बार संभालेंगे थल और नौसेना की कमान, रीवा के लिए ऐतिहासिक पल

Rewa news : लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को संभाला अपना कार्यभार

 

 

Rewa news : रीवा सैनिक स्कूल से पढ़कर निकले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के नये सेना प्रमुख बन गए है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसी के साथ रीवा के सैनिक स्कूल के नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। इसके पहले नौसेना की कमान एडमिरल दिनेश त्रिपाठी संभाल चुके है और वे भी रीवा सैनिक स्कूल से पढ़े है। खास बात ये है की दोनों चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 1970 के दशक में शुरूआती स्कूल के दिनों में सहपाठी रहें है और दोनों का साथ काफी पुराना है।

NEW ARMY CHIEF (Lt Gen Upendra Dwivedi
(Lt Gen Upendra Dwivedi

यहां आपको बता दें कि रीवा के वीर सपूत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सतना जिले के दिनेश कुमार त्रिपाठी रीवा सैनिक स्कूल में क्लासमेट रहे हैं. उन्हें 30 अप्रैल को नौ सेना प्रमुख बनाया गया था. दोनों ने 1973 से 1981 तक एक साथ सैनिक स्कूल में 5वीं से 12वीं तक पढ़ाई की थी. इसके बाद दिनेश त्रिपाठी नौसेना में गए और उपेंद्र द्विवेदी थल सेना में भर्ती हो गए थे.

जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी का रोल नंबर भी आगे पीछे ही था।
और अब देश की कमान दोनों के हाँथो है, एडमिरल दिनेश त्रिपाठी 1 मई 2024 को भारतीय नौसेना की कमान संभाली थी और 30 जून को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना की कमान संभाल चुके है।

 

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वे उप सेना प्रमुख, उत्तरी सेना कमांडर, डीजी इन्फैंट्री और सेना में कई अन्य कमांड नियुक्तियों के पदों पर देश की सेवा कर चुके हैं।

अपने 39 वर्षों से अधिक के शानदार करियर के दौरान, उन्होंने देश के कोने-कोने में चुनौतीपूर्ण परिचालन वातावरण में कमांड नियुक्तियाँ संभाली हैं। उन्होंने कश्मीर घाटी के साथ-साथ राजस्थान में भी अपनी यूनिट की कमान संभाली। वे उत्तर पूर्व में आतंकवाद विरोधी गहन माहौल में असम राइफल्स के सेक्टर कमांडर और महानिरीक्षक रह चुके है।

Rewa news: निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायें – उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

Leave a Reply

Related Articles