Rewa Police News : कोतवाली रीवा पुलिस टीम द्वारा मंदिर के अंदर से चोरी गई अष्ट धातु की प्राचीन मूर्तियां 24 घंटे के अंदर बरामद, संदेही को पकड़ पूछताछ कर किया खुलाशा
Rewa News Today : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंदिरों से प्राचीन मूर्ति की चोरी करने वाला पकड़ा गया है. तथा मंदिर से चोरी की गई अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर ली गई। पुलिस ने संदेही चोर को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी देवेन्द्र कुमार मालवीय पिता गोपाल मालवीय निवासी बिछिया रीवा का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उपरहती प्रधान मंदिर का का पुजारी हू आज दिनांक 7/08/23 को सुबह करीबन सुबह करीबन 07.20 बजे मंदिर में पूजा करने गया तो वहा लड्डू गोपाल की मूर्ति एवं उसके साथ अन्य 10 नग अष्ट धातु की पुरातन मूर्तिया नही थी ।
कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के अंदर से मूर्ति कीमती करीबन 125000/- रुपये की चोरी कर ले गया है। मूर्ति चोरी हो जाने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्र. 556/2023 धारा 457,380 ipc का कायम कर विवेचना में लिया गया सूचना बाद से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्रीमान विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस रीवा अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी आस पास के सभी संदिग्ध आरोपियों की पता तलाश की गई जरिए मुखबिर से सूचना मिली की सागर साकेत पिता दिनेश साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी नगरिया.मनु पासी पिता सरून पासी उम्र 20 वर्ष निवासी पांडे टोला नगरिया थाना सिटी कोतवाली रीवा के निपनिया में मूर्ति बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं।
मुखबिर सूचना को वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करा कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने प्रधान मंदिर से मूर्ति चोरी करना स्वीकार किया जिस पर से आरोपी पर कार्यवाही की जा रही है
आरोपियों की पहचान हुई उजागर
आरोपी:- 1 . सागर साकेत पिता दिनेश साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी नगरिया
2.मनु पासी पिता सरून पासी उम्र 20 वर्ष निवासी पांडे टोला नगरिया
*बरामद सम्पत्ति:-* चोरी गई 11 नग अष्ट धातु की मूर्तियां कीमती
125000 रूपये
इन पुलिस कर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह एएसआई महेंद्र त्रिपाठी,रामनिवास बागरी, प्र. आर. बृजेंद्र तिवारी थाना बिछिया.राजकुमार तिवारी,तुलसीदास साकेत. बलराम पासी.विनोद तिवारी.आर. मुहीउद्दीन खान.शंकर दत्त जायसवाल. रवि पाण्डेय. देवेंद्र सिंह.भगतराम सिलावट।
REWA NEWS:रीवा के युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेंगे हर महीने 10000 रूपये !
Rewa Tourist place news :रीवा से 40 किमी दूर स्थित है चचाई प्रपात, आते है पर्यटक