Rewa News : जिला न्यायालय परिसर तथा तहसील न्यायालयों में 14 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी बैठक जिला न्यायालय परिसर के एडीआर भवन में आयोजित की गई। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। पक्षकार तथा संबंधित विभाग एवं संस्थाएं पूरी तैयारी के साथ लोक अदालत में शामिल होकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करें।
पीठासीन अधिकारियों के साथ तैनात अधिवक्तागण एवं सामाजिक अधिवक्ता प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करें। विभिन्न बीमा कंपनियों के अधिवक्तागण अनावेदकों के साथ संवाद करके बीमा संबंधी प्रकरणों का निराकरण कराएं। नेशनल लोक अदालत में बिजली, नगर निगम, मोटरयान दुर्घटना दावा तथा अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। बैठक में नेशनल लोक अदालत के प्रभारी विशेष न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आशीर्वाद भिलाला, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Rewa news: 630 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त