Mp rewa news:मध्यप्रदेश 2023 के विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को हो चुके हैं. जबकि चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. मतदान की प्रक्रिया होने के बाद ईवीएम मशीन को रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा की मदद से लगातार निगरानी की जाती है. लेकिन 18 नवंबर को रात 12:00 से 12:35 तक बिजली चली जाने के कारण स्ट्रांग रूम में लगे कैमरे काम करना बंद कर दिया था. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी को ईवीएम मशीन की सही जानकारी नहीं मिल पाई है. जिसके कारण कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है.इस संबंध में उन्होंने कहा है इसकी विस्तृत जांच की जाए और कांग्रेस प्रत्याशी बबीता साकेत को अपडेट भी कराया जाए.इसके साथ ही चुनाव आयोग से उन्होंने आग्रह किया है कि जहां-जहां पर बिजली की कटौती की संभावना होती है वहां पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए.जिससे स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे बंद ना हो. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान हो चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस का प्रत्याशी स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीन पर निगरानी बनाये हुए हैं. बिजली चली जाने के कारण कांग्रेस ककी प्रत्याशी बबीता साकेत ने संदेह जाहिर किया था. जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने गुहार लगाई है कि बिजली चली जाने पर जनरेटर की व्यवस्था की जाए जिससे स्ट्रांग रूम में 24 घंटे निगरानी की जा सके जिससे होने वाले संदेह से बचा जा सके.
कांग्रेस बीजेपी में कड़ी टक्कर!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान 17 नंबर को संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में जनता के मन में यह सवाल है कि बीजेपी कांग्रेस में किसकी सरकार बन रही है. मतदान में जिस प्रकार से वोटिंग हुई है. उसके हिसाब से जाहिर होता है कि बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है. 2018 विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीट मिली थी जबकि भाजपा को 109 सीट प्राप्त हुई थी. अब देखने वाली बात होगी कि 2023 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितना सीट मिलती है.
Rewa news:रीवा में लोहा व्यापारी 1लाख नकली नोट के साथ गिरफ्तार