Rewa Gyanodaya School Vacancy 2023 : रीवा में बेरोजगार युवक - युवतियों के लिए बेहतरीन मौका
रिपोर्ट : राजकुमार पांडेय
रीवा न्यूज़ (REWA NEWS ):मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बेहतरीन मौका आया है, आपको बता दें कि आदिम जाति कल्याण की तरफ से ज्ञानोदय स्कूल में कन्या परिसर का शुभारंभ किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया है कि परिसर में ही छात्राओं के खाने-पीने और आवास की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
यह सुविधा विभाग की तरफ से निशुल्क दी जा रही है ।
अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में 2 शिक्षकों की आवश्यकता है। विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर तिवारी ने बताया है कि वर्तमान में सामाजिक विज्ञान और गणित विषय में एक-एक पद खाली हैं. जिसके लिए भर्ती की जानी है।
नियुक्ति के संबंध में बताया गया है कि पात्र उम्मीदवार को 14 जुलाई को शाम 5:00 बजे तक शासकीय कन्या परिसर में आकर आवेदन करना होगा।
ये होगी पात्रता
प्राचार्य ने बताया है कि पात्र उम्मीदवारों को संबंधित विषय में स्नातक तथा B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा स्नातकोत्तर उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. विद्यालय में जब तक नियमित शिक्षक की पदस्थापना नहीं हो जाती है , तब तक के लिए विद्यालय द्वारा यह नियुक्ति की जा रही है ।
ALSO
Rewa Breaking : ज़मीनी विवाद के चलते हुआ खूनी संघर्ष, ये रहा पूरा मामला
Rewa Breaking :रीवा में करंट की चपेट में दर्जन भर मवेशी,4 गायों की मौत







