Entertainment

rewa news:शादी से पहले भागी दुल्हन, जेवर और कपड़े लेकर फरार

rewa news:दुल्हन ने किया दूल्हे से धोखाधड़ी! मामला दर्ज

 

 

 

 

mp rewa news: रीवा में एक युवती शादी होने से पहले फरार होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवती की ओली की रस्म हो चुकी थी. इसके बाद वह अपने मां के साथ जेवर और कपड़े लेकर फरार हो गई.इस पूरे मामले में पीड़ित ने समान थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

 

शादी से पहले युवती फरार

 

जानकारी के मुताबिक ग्राम जुडवानी निवासी अशोक कुमार तिवारी समान थाने के अंतर्गत किराए के मकान में रहने वाली पूजा नाम की लड़की से शादी तय हुआ था.लड़की की मां ने अशोक के गांव के परिचित व्यक्ति से पूजा की शादी की बात की थी.इसके बाद अशोक और पूजा की शादी तय हो गई थी.शादी तय होने के बाद लड़के पक्ष के परिवार जनों ने ओली की रस्म को किया.ओली मे कपड़े और जेवर पूजा को दिए गए.ओली रसम होने के बाद लड़की अपने मां के साथ जेवर और कपड़े लेकर फरार हो गई.जब अशोक तिवारी ने समान थाना अंतर्गत किराए के मकान में पता लगाया तो मां और बेटी वहां से फरार हो चुके थे. इसके बाद अशोक परेशान होकर समान थाने में मामला दर्ज करवाया है.

mp rewa news
mp rewa news

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

 

बता दें कि अशोक कुमार तिवारी ने कुछ समय पूर्व लड़की को समान थाना अंतर्गत कमरा दिलवाया था. लड़की को जरूरत के समान के सहित हर महीने खर्च के लिए ₹5000 देता था.लड़की अपने मां के साथ ओली में मिले जेवर और कपड़े लेकर फरार हो गई. इसके बाद पीड़ित अशोक ने थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.पुलिस इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई है.

 

शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी

 

पीड़ित अशोक तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शादी करने के लिए पैसों की मांग की गई थी. जिसको अशोक तिवारी के बड़े भाई ने पैसे देने से इनकार कर दिया.इसके बाद लड़की की ओर से शादी करने की हामी भर दी गई. ओली की रस्म तय की गई. ओली रस्म में लड़के पक्ष की तरफ से दुल्हन को जेवर और महंगे कपड़े उपहार दिए गए. होली की रस्म होने के बाद लड़की अपने मां के साथ जेवर और गहने लेकर फरार हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है.

rewa news:रीवा में अद्वैत मानस सेवा समिति ने काव्य गोष्ठी का किया आयोजन

 

rewa news:इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकान कलेक्टर ने दिया आदेश

Leave a Reply

Related Articles