Mp rewa news:मध्यप्रदेश के रीवा (rewa)जिले में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने व भ्रम फैलाकर वोट हासिल करने के लिए लाडली बहना के फॉर्म भरवा रहे थे. जिससे आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद गुढ विधानसभा में गांव गांव मे कैंप लगाकर लाडली बहन योजना के फार्म भरते हुए पकड़े गए हैं. लाडली बहना योजना के फॉर्म में एक तरफ से शिवराज सिंह की फोटो लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर नागेंद्र सिंह की तस्वीर लगी है.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर महिलाओ से ठगने का आरोप!
रीवा(rewa) जिले के गुढ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता कई गांव में कैंप लगाकर महिलाओं के लाडली बहना फॉर्म भरवा रहे थे. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गुढ विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान की आमसभा में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को एकत्रित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दे रहे थे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में एकत्रित होती है तो लाडली बहना योजना की राशि उनके खाते में डाली जाएगी.इसके बाद से ही महिलाएं एकत्रित होने लगी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर फॉर्म भरना शुरू कर दिया.
चुनाव आयोग ने की कार्यवाही
रीवा जिले के गुढ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के फॉर्म भरे जाने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई. इसके बाद तुरंत चुनाव आयोग की टीम ने कार्यवाही करते हुए लाडली बहना योजना के फॉर्म जप्त कर लिए हैं. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लागू है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का फॉर्म नहीं भरा जा सकता. गुढ विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लाडली बहन योजना का फार्म भरवाने को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन की बात कही जा रही है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुढ विधानसभा में बीजेपी के नागेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि कांग्रेस के कपिला सिंह ध्वज चुनावी मैदान में हैं.
Gungun gupta viral video:गुनगुन गुप्ता का प्राइवेट वीडियो लीक ,मचा बवाल