मध्यप्रदेशरीवा

REWA NEWS : सेना की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे बीड़ा के लाल तुषार

MP REWA NEWS

REWA NEWS : पूर्व सैनिक दिवाकर द्विवेदी के द्वारा जिले में 6 वर्षों से लगातार युवाओं को सेना मे भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे उनके मार्गदर्शन से कई युवाओं का सेना मे चयन हुआ। कठिन परिश्रम कर तुषार द्विवेदी ने भी अपने लक्ष्य को पूरा किया और सेना का ज्वाइनिंग लेटर अपने नाम किया अब वो अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर छुट्टियां मनाने रीवा जिला अंतर्गत अपने ग्रह ग्राम बीड़ा पहुंचे। गांव पहुंचने से पहले उनके स्वागत में उनके भाई और मित्र रीवा ढेकहा तिराहा में एकत्रित हो कर उनका फूल माला हाथों में तिरंगा लेकर स्वागत किया जिससे वहां देश भक्तिमय वातावरण बन गया

 

 

एवं मां भारती की जय घोष के नारों से पूरा स्थान गूज उठा। कुछ समय पश्चात् सभी युवा साथी अपने गांव की तरफ निकले। स्वागत वाली टोली जिस गांव से निकल रही थी उस गांव में सभी लोग जय हिंद भारत माता की जय हो के नारों के साथ हौसला बढ़ा रहे थे और सैनिक तुषार द्विवेदी का स्वागत कर रहे थे। युवाओं की टोली ढेकहा ,करहिया, अटरिया, अमवा, बहुरीबांध, हरदी, पुरैनी, सॉव, खड्डा, कपसा, शाहपुर होते हुए बीड़ा पहुंची घर पहुंचते ही माता आरती द्विवेदी अपने बेटे को एक सैनिक के रूप में पा कर काफी खुश है तो वहीं उनके पिता यदुवंश द्विवेदी बेटे को मां भारती के चरणों में समर्पित सेवा भाव को देख वह भी भावविभोर हैं। फौजी तुषार के स्वागत में पूरे गांव में खुशी का माहौल है और हर एक व्यक्ति अपने घर में किसी न किसी को फौजी बनते हुए देखना चाहता है। कई गांव के युवा एवम रिश्तेदार उनसे मिलने पहुंच रहे है।

 

 

खुशी के इस माहौल में पूरे गांव में देश भक्ति का माहौल बना हुआ है एवं गांव के सभी लोग उनके घर पहुंच कर तुषार का मुंह मीठा कर बधाई दे रहे हैं। खुशी के इस माहौल में शमिल होने वाले लोग चंद्रमणि द्विवेदी, सुलभ द्विवेदी ,सिद्धार्थ द्विवेदी, चंदन दुबे ,प्रदीप नामदेव, करण कुशवाहा, प्रांशु पटेल, विपिन नामदेव, हर्ष पटेल, आकाश तिवारी, दिव्य सिंह, अंकुश विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा ,सौरभ पांडे, पीयूष मिश्रा विकास सिंह सानू द्विवेदी आदि कई लोग शामिल रहे।

 

Rewa crime : पिता ने ही लूट लिया अपनी बेटी की इज्जत 

Leave a Reply

Related Articles